प्रयागराज ब्यूरो । डीएम नवनीत सिंह चहल ने शनिवार को संगम क्षेत्र पहुंचकर 27 नवम्बर को आयोजित होने वाले देव दीपावली कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को देव दीपावली कार्यक्रम को भव्य एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया है।

पार्किंग की समुचित व्यवस्था

डीएम ने संगम सहित अन्य घाटों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी एवं नगर निगम को निर्देशित किया है। उन्होंने वहां पर पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराये जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है। उन्होंने पुलिस विभाग को संगम क्षेत्र में देव दीपावली कार्यक्रम के अवसर पर लोगो के आने एवं जाने वाले मार्गों की तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। कहा कि कार्यक्रम के दौरान वहां पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाये।

सीएमओ को भी सौंपी गई जिम्मेदारी

विद्युत विभाग को जनरेटर, लाइटिंग एवं सजावट से सम्बंधित कार्यों को कराये जाने के लिए कहा है। पीडब्लूडी को चकर्ड प्लेट व मार्गों को व्यवस्थित किए जाने के लिए कहा है। गहरे पानी की सीमा पर बैरिकेटिंग के साथ-साथ जल पुलिस, गोताखोर की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने अग्निशमन विभाग को कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन की गाड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। डीएम ने मार्गों पर साइनेज भी लगाये जाने के लिए कहा है। सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने दीपदान कार्यक्रम के समय सेक्टर मजिस्टेऊटों को अपनी देखरेख में अपने-अपने सेक्टरों में समुचित ढंग से दीपों को जलवाये जाने के लिए कहा है। देव दीपावली कार्यक्रम के अवसर पर संगम क्षेत्र में सैण्डआर्ट, सेल्फी, लेजर शो किए जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया है। इस अवसर पर अपर डीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, अपर डीएम नगर मदन कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।