प्रयागराज (ब्‍यूराे)गोहरी स्थित पजावा मोहल्ले में कभी दुर्गा पूजा पांडाल नहीं लगा करता थाइस बार मोहल्ले के सारे युवा मिलकर दुर्गा पूजा पांडाल लगाने का मन बनाएयुवाओं की इस नेक सोच व आस्था को देखते हुए गांव के कुछ बुजुर्ग भी सहयोग में उतर पड़ेगांव में दुर्गा पूजा पांडाल लग गयाहर रोज रात आठ बजे मां की पूजा व आरती का समय रखा गयाशुक्रवार शाम करीब छह बजे हिमांचल पटेल पांडाल में पूजा और आरती की तैयारी में जुट गयापूजा बाद उसे ड्यूटी पर जाना थातैयारी के वक्त वह पांडाल में लगे एक लोहे के पोल को अचानक पकड़ लियाबताते हैं कि इस लोहे के पोल में उतरा बिजली का करंट उसकी मौत का कारण बन गयाजब तक लोग उसे बचाने के लिए कुछ करती वह दम तोड़ चुका थायह देख पूरे गांव और मोहल्ले में दुर्गा पूजा की खुशी गम में तब्दील हो गईपांडाल में विद्युत करंट से हिमांचल के मौत की खबर से ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचेजानकारी मिलते ही पहुंची फाफामऊ पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गयाशनिवार को उसकी बॉडी लेने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रहीदुर्गा पांडाल में हुई इस घटना से जिले में लगाए गए सभी दुर्गा पूजा पांडाल के जिम्मेदारों को आग भी कर गई

परिवार में नहीं बचा कोई कमाने वाला

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे गोहरी पजावा के लोगों की मानें तो दो महीने पहले ही हादसे में हिमांचल के बड़े भाई की मौत हुई थीबड़े भाई की मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी हिमांचल के कंधों पर टिक गई थीउसकी मां व पिता की मौत पहले ही हो चुकी हैपरिवार में हिमांचल की पत्नी सुनीता देवी व तीन बेटे एवं एक बेटी बताई गईभाई के परिवार की भी जिम्मेदारी वही उठाया करता थाबताते हैं कि करंट से दुर्गा पांडाल में हिमांचल की मौत के बाद पूरे परिवार के सिर से पालनहार का साया उठ गया

मां व बेटे की मौत, तीसरा गंभीर

यमदूत बनी विद्युत का कहर सिर्फ फाफामऊ तक ही सीमित नहीं रहासोरांव एरिया के उदयचंदपुर गांव निवासी चमेला देवी (60) के ऊपर पोल से मीटर तक आई केबिल टूट कर गिर पड़ीकरंट की चपेट में आकर मां को तड़पते देख बेटा ननकू (26) बचाने के लिए दौड़ पड़ाबताते हैं कि वह पहुंचते ही मां को पकड़ कर खींचने की कोशिश करने लगाजैसे ही वह मां को पकड़ा वे भी करंट की चपेट में आ गयातब तक मां व भाई को को तड़पते देख लवलेश उन्हें बचाने के लिए बिजली के टूटे हुए वायर को हटाने के लिए हाथ से पकड़ लियाजैसे ही केबिल को हाथ लगाया वह भी करंट की चपेट में आ गयातब तक परिवार वालों की गुहार सुन पहले ग्रामीण सूखी हुई लकड़ी से किसी तरह तार को हटाएतब तक ननकू व उसकी मां चमेला देवी दम तोड़ चुकी थीगंभीर हालत में परिवार वाले लवलेश कुमार हॉस्पिटल में एडमिट करवाएयहां देर रात तक उसकी हालत गंभीर बताई गई