- तीन दिन के वैक्सीनेशन के लिए जिले को मिली है 29 हजार वैक्सीन
- फिर स्थगित हो गया क्लस्टर अभियान, प्रदेश में पांचवें नंबर पर है प्रयागराज
प्रयागराज- कोरोना वैक्सीनेशन में लोगों की जागरूकता के चलते प्रयागराज प्रदेश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। लेकिन यह स्थिति बहुत अधिक दिन तक बनी नही रह पाएगी। क्योंकि जिले का वैक्सीन का कोटा फिर से कम हो गया है। रविवार को सरकार की ओर से महज 29 हजार वैक्सीन डोज मिली है जिसे तीन दिन तक चलाना है। ऐसे में सभी को वैक्सीनेट कराना बड़ा सवाल बन गया है।
फिर कैंसिल हुआ क्लस्टर
वैक्सीन की उपलब्धता कम होने से एक बार फिर क्लस्टर अभियान कैंसिल हो गया है। सोमवार को जिले में महज 44 केंद्रों पर ही कोरोना वैक्सीनेशन कराया जाएगा। जबकि क्लस्टर अभियान में छह ब्लॉकों में ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन के जरिए वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी का असर है रोजाना 24 हजार तक लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। बिना क्लस्टर के भी एक दिन में 14 से 15 हजार लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। यही हाल रहा तो तीन दिन का कोटा दो दिन में ही खत्म हो जाएगा।
वैक्सीन मिले तो नंबर वन हो जाए जिला
अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज की जनता वैक्सीनेशन को लेकर जागरुक हो गई है। यही कारण है कि रोजाना रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिले तो एक दिन में 40 हजार लोगों को आसानी से डोज लग सकती है। ऐसे में प्रदेश में हम नंबर वन पोजीशन पर आ जाएंगे। लेकिन रह रहकर वैक्सीन की सप्लाई बाधित होने लगती है।
सेंटर पर होना पड़ेगा निराश
वैक्सीन की उपलब्ध की जो स्थिति है उसको देखते हुए लोगों को सेंटर पर निराश होना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक इस समय स्वास्थ्य विभाग के पास सात हजार डोज मौजूद है और 29 हजार डोज सरकार से मिली है। कुल मिलाकर 36 हजार डोज तीन दिन तक लगाया जाना है। अगर वर्तमान की भांति 14 से 15 हजार लोग सेंटर पर पहुंच गए तो इनमें से कईयों को निराश होकर वापस लौटना होगा।
प्राइवेट में भी नहीं है डोज
जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए सरकार को प्राइवेट अस्पतालों में भी अभियान की शुरुआत करनी होगी। इसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ जाएगी। इस समय केवल प्रीति नर्रि्सग होम में स्पूतनिक वैकसीन लगाई जा रही है। बाकी 11 अस्पतालों ने वैकसीन का आर्डर दिया है लेकिन उनकी सप्लाई नहीं हो सकी है। जिले की आबादी 68 लाख है और अभी तक 11 लाख को वैक्सीन लगाई गई है।
हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। तीन दिन के लिए कुल 36 हजार डोज बची है। ऐसे में क्लस्टर कराना मुश्किल है। जब तक वैक्सीन नही आ जाती है तब तक क्लस्टर अभियान की शुरुआत नहीं की जाएगी।
डॉ। तीरथलाल, एसीएमओ व वैकसीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभागा प्रयागराज