प्रयागराज (ब्यूरो)। पचास जिलों में भी नहीं मिला स्थान
इसी माह तीन जनवरी से 15 से 18 साल के युवाओं का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया गया है।
इसमें प्रयागराज में 417616 लाभार्थियों को चिंहित किया गया है।
16 दिन बीतने के बाद भी जिला यूपी के 75 जिलों के बीच अंडर 50 में भी जगह नही बना पाया है।
अभी तक केवल 142186 किशोरों को ही कोरोना टीका लगाया जा सका है।

किस स्थान पर है कौन सा जिला
किशोरों के टीकाकरण में पहले स्थान पर पीलीभीत, दूसरे पर गाजीपुर और तीसरे स्थान पर वाराणसी जिला है। प्रयागराज 75 जिलों में से 65वें नंबर पर है। इससे नीचे रामपुर, संभल, आगरा, सीतापुर, कानपुर नगर, शामली, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, मेरठ, जालौन को रखा गया है। यह भी बता दें कि प्रयागराज का किशोरों का टीकाकरण का लक्ष्य यूपी में सबसे ज्यादा है। इसके बाद कानपुर नगर, लखनऊ, सीता और आगरा का नंबर आता है। 16 दिन बीतने के बाद लखनऊ छोड़कर किसी की परफार्मेंस बेहतर नही है।

ओवरआल बेहतर है परफार्मेंस
ऐसा नही है कि कोरोना टीकाकरण में प्रयागराज फिसड्डी है। किशोरों के टीकाकरण में जिले का प्रदेश में ओवरआल दूसरा स्थान है। पहले नंबर पर राजधानी लखनऊ चल रही है। अब तक प्रयागराज में 66 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें फस्र्ट डोज का कवरेज 85 फीसदी से अधिक हो चुकी है। बता दें कि प्रयागराज की पहली डोज का टारगेट 45 लाख निर्धारित किया गया है।

सेंटर्स पर कम आ रहे किशोर
अभियान की शुरुआत में कम संख्या में लाभार्थी सेंटर्स पर पहुंच रहे थे। इसके बाद विभाग ने स्कूलों में कैंप लगाने शुरू कर दिए। शहर में अकेले 28 स्कूलों में कैंप लगाए गए हैं। गांव में भी चार सौ से अधिक टीमों को लगाया गया है। बावजूद इसके आंकड़ों में तेजी नही आ रही है।

यूपी में सबसे ज्यादा टागरेट प्रयागराज का है। धीरे धीरे किशोर सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि 22 जनवरी तक हम 50 फीसदी टीकाकरण तक पहुंच जाएंगे।
डॉ। तीरथ लाल, वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज