प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पिछले महीने हुई कई चर्चित घटनाओं का खुलासा करते हुए जन शिकायतों के निस्तारण पर भी पुलिस एक्टिव रही। पिछले माह में पुलिस विभाग को कुल 4652 शिकायतें मिली थीं। इसमें जमीन से लेकर पारिवारिक विवाद सहित अन्य मामले शामिल थे। इन शिकायतों के निस्तारण को लेकर अफसरों के द्वारा प्लान तैयार किया गया। इसके बाद उस पर काम करने के निर्देश अधिकारियों ने मातहतों को दिया। शिकायतों के निस्तारण में अफसरों द्वारा ली गई दिलचस्पी का सार्थक परिणाम सामने आया।

समय पर दिया जवाब

जिले भर में 4034 शिकायतों का युद्ध स्तर पर निस्तारण किया गया। शासन के जरिए पुलिस द्वारा निस्तारित शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा और ग्रेडिंग में जनपद की पुलिस ने प्रयागराज का नाम सूबे में रोशन किया। शिकायतों के निस्तारण में प्रयागराज पुलिस पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रही। इन शिकायतों के निस्तारण में जिले की पुलिस द्वारा वक्त भी कम लिया गया। समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ शिकायतों के निस्तारण से पब्लिक को बड़ा लाभ हुआ। इस कामयाबी से जिले की पुलिस के हौसले बुलंद हो गए। शिकायतों के निस्तारण में मिली कामयाबी के बाद पुलिस अधिकारी अब अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर कार्य करने का मन बना चुके हैं। एसएसपी ने अपनी टीम के सभी पुलिस के जवानों की मेहनत को सराहते हुए हौसला बढ़ाया। कहा कि इस तरह की कामयाबी किसी अकेले व्यक्ति को नहीं मिलती। जब पूरी टीम मिलकर मनोयोग व इच्छाशक्ति के साथ काम करती है तो ऐसे सुखद परिणाम सामने आते हैं। इस सफलता का श्रेय सभी अधिकारियों व थाना पुलिस को जाता है।

यह पूरे जिले के जवानों व अफसरों द्वारा की गई मेहनत का सुखद परिणाम है। इस सफलता में का श्रेय हम पुलिस के हर जवान को देते हैं। इसी तरह से मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ काम करते व कराते हुए जिले की पुलिस को पूरे यूपी में बेस्ट बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

अजय कुमार एसएसपी प्रयागराज