- अधिवक्ताओं ने बाइक जुलूस निकालकर सरकार को दिखायी अपनी ताकत

PRAYAGRAJ: अधिवक्ताओं के द्वारा सोमवार को विशाल बाइक जुलूस निकाला गया। विभिन्न संगठनों के लोग भी रैली में शामिल हुए। हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के पास से जुलूस की शुरुआत हुई। जुलूस का नेतृत्व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह व महासचिव प्रभाशंकर मिश्रा ने किया। शहर के तमाम चौराहों से होते हुए जुलूस सभा में परिवर्तित हो गया। सभा में सर्वसम्मति से नौ मार्च मंगलवार को प्रयागराज बंद का निर्णय लिया। अधिवक्ता इस दिन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

समर्थन में आये कई व्यापारिक संगठन

बाइक जुलूस में शामिल व्यापारी संगठनों के नेता विजय अरोड़ा, सुशील खरबंदा, सुहेल अहमद, आशीष गुप्ता, लालमणि द्विवेदी संतोष पनामा, सतीश केसरवानी, विजय गुप्ता आदि ने प्रयागराज बंद में साथ देने का भरोसा अधिवक्ताओं को दिलाया। इसी तरह सर्वदलीय पार्षद एवं पूर्व पार्षद संघर्ष समिति नगर निगम के तत्वावधान में पार्षद आनन्द घिल्डियाल ने भी बंद के समर्थ के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें समर्थन करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह तमाम छात्र नेता और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश लीगल सेल पूर्वी ने भी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान का समर्थन किया। वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज की बैठक महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वकीलों के बंद को पूरी तरह समर्थन देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से सर्राफा व्यापारियों ने निर्णय लिया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्तावित प्रयागराज बन्द सभी सर्राफा बाजार पूर्ण रूप से बन्द रहेगी। वहीं दवाओं की खुरदरा दुकाने खुली रहेंगी जबकि थोक दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी।