दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, क्लोनिंग मशीन, एटीएम कार्ड आदि बरामद
नवाबगंज पुलिस ने शनिवार को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। जबकि इनके दो साथी भाग निकले। इनके पास से क्लो¨नग मशीन, कई एटीएम कार्ड, लैपटाप, तमंचा-कारतूस, मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि ये एटीएम कार्ड की क्लो¨नग कर लोगों के खाते से रुपये उड़ा देते थे। पुलिस इनके भाग निकले साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।
मुखबिर की सूचना पर कामयाबी
नवाबगंज इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद को शुक्रवार को दिन में जानकारी मिली कि बाइक सवार दो युवक संदिग्धावस्था में बाजार स्थित एक एटीएम बूथ के बाहर खड़े हैं। खबर मिलते ही घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। उनके बैग की तलाशी ली गई तो क्लो¨नग मशीन, पांच एटीएम कार्ड, लैपटाप, तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई तो अपना नाम सचिन सिंह पुत्र हरकेश बहादुर सिंह निवासी ढेरहना थाना कोतवाली, प्रतापगढ़ व शिवा सिंह निवासी विक्रमपुर थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ बताया। दोनों ने भाग निकले अपने साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी। बताया कि वे एटीएम कार्ड की क्लो¨नग के लिए मशीन में स्कीमर लगा देते हैं। डिवाइस के जरिए लोगों के एटीएम कार्ड को क्लोन करते थे। बूथ के बाहर खड़े होकर पिन कोड भी देख लेते थे, जिसके बाद लोगों के खाते को खाली कर दिया जाता था। इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद का कहना है कि दोनों पूरा गैंग संचालित करते थे। इनके गिरोह में कई सदस्य हैं, जिनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।