निजी अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी, सेकंड डोज का हो रहा है इंतजार

शहर में स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत होने जा रही है। शुक्रवार को प्रीती नर्सिग होम एंड मैटरनिटी में स्पूतनिक वी सेंटर स्टार्ट किया गया। डॉ। अनुज गुप्ता और डॉ। ऋतु गुप्ता ने बताया कि इस सेंटर के लिए भारत सरकार से लाइसेंस डॉ। एके गुप्ता के नाम पर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सेकंड डोज उपलब्ध होने जा रही है। इसके बाद लोगों को यह वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। इस मौके पर सीएमओ डॉ। प्रभाकर राय, एसीएमओ डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ डॉ। राहुल सिंह, डॉ। कनिका आदि उपस्थित रहे।

जबरदस्त है इफिशियंसी

डॉ। अनुज ने बताया कि स्पूतनिक वी गैमेलिया रिसर्च सेंटर आफ रसिया द्वारा बनाई गई ह्यूमन एडिनो वायरस बेस वैक्सीन है।

यह भारत में डॉ। रेड्डी प्रयोगशाला द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

बताया कि डा। रेड्डी द्वारा यह वैक्सीन पायलट चरण के तहत बड़े शहरों के अस्पतालों में उपलब्ध है।

यह वैक्सीन ड्राइड फ्रीजर स्टोर बेस है जो कि 25 डिग्री पर प्रभावी बनी रहती है।

शोध में बताया गया कि स्पूतनिक वी की इफिशियंसी 91.61 है।

यह वैक्सीन के दोनों डोजेज के अलग-अलग एडिनो वायरस का प्रयोग किया जाता है।

इस वैक्सीन को 21 दिन के अंतराल में लगाया जाएगा।

इनको जरूरी है वैक्सीनेशन

डॉ। ऋतु गुप्ता ने बताया कि उन व्यक्तियों को सबसे पहले टीके का यूज करना चाहिए, जिनको शुगर, बीपी, किडनी, हार्ट या लीवर की बीमारी हो।

उनको बिना किसी अफवाह में आए टीकाकरण करा लेना चाहिए।

मीटिंग में यह भी बताया गया कि फाइट विद कोरोना नाट विद रिलीजन पर भी चर्चा की जानी चाहिए।

यह वैक्सीन विश्व के कई देशों सीरिया, ईरान, तेहरान, अफगानिस्तान में भेज दी गई है।

जिसकी कीमत सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में 1145 रुपए निर्धारित है।

कोविन पोर्टल के अलावा लोग सीधे सेंटर पर जाकर अपना ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह टाइमिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगी।

डॉक्टर्स ने बताया कि टीकाकरण के दोरान कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखना होगा।