prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के बीच 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति स्टूडेंट्स के लिए मुसीबत बनी हुई थी। लेकिन मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री पीएम मोदी के ट्वीटर से जारी संदेश ने इस असमंजस को खत्म कर दिया। इस बार महामारी को देखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी सीबीएसई नहीं कराएगा। सीबीएसई के इस निर्णय से प्रयागराज रीजन में भी करीब 1 लाख 95 हजार स्टूडेंट्स को फायदा होगा। इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रीजन में करीब 1 लाख 95हजार स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड परीक्षा में प्रमोट करने के फैसले के बाद रीजन के सभी स्टूडेंट्स प्रमोट कर दिए जाएंगे। अगर प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट की बात करें तो डिस्ट्रिक्ट में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या करीब 5000 थी।
पहले से परीक्षा कैंसिल होने की थी उम्मीद
दसवीं की बोर्ड परीक्षा कैंसिल करने के सीबीएसई के फैसले के पहले 10वीं के प्री बोर्ड व अर्धवार्षिक परीक्षा के मार्क्स मांगे गए थे। उसके बाद सीबीएसई ने 9वीं के भी मार्क्स और परसेंटज स्कूलों से बोर्ड को भेजने का निर्देश दिया था। इन कवायद के बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा को कैंसिल किए जाने का निर्णय किया गया। हालांकि उस समय बोर्ड की ओर से कहा गया था कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा जुलाई में होने की संभावना है। लेकिन अचानक से बोर्ड ने 12वीं की भी प्री बोर्ड व अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक स्कूलों से मांग लिए। उसके बाद 11वीं की सभी परीक्षाओं की डिटेल मांगी गई। उसके बाद से ही 12वीं बोर्ड परीक्षा के कैंसिल होने की संभावना जताई जाने लगी। उधर मंगलवार को परीक्षा कैंसिल होने की सूचना जारी होने के बाद स्टूडेंट्स की टेंशन भी खत्म हो गई।
10 में 2 लाख 20 हजार थे स्टूडेंट
सीबीएसई प्रयागराज रीजन में कुल 52 जिले है। रीजन में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया था। 10वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षा पहले ही कैंसिल करके सभी बच्चों को प्रमोट करने का आदेश सीबीएसई की ओर से जारी हो चुका है।