- स्मार्ट सिटी की वर्चुअल बैठक में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मिली हरी झंडी

- पब्लिक लाइब्रेरी बिल्डिंग तथा त्रिवेणी पुष्प के आसपास लाइट एंड साउंड शो किया जा सकता है आयोजित

स्मार्ट सिटी बोर्ड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के तहत डिस्ट्रिक्ट में सालभर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन करने का भी प्रस्ताव पारित किया है। दरअसल मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग हुई। जिसमे प्रयागराज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शुरू होने वाली कई नई परियोजनाओं को हरी झंडी मिल गई।

प्रयागराज के इतिहास आदि पर होगा साउंड शो

स्मार्ट सिटी बोर्ड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जनपद में वर्ष पर्यंत लाइट एंड साउंड शो का आयोजन करने का भी प्रस्ताव पारित किया है। जिसके अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे कि प्रयागराज के इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, स्वतंत्रता सैनिकों से जुड़े इतिहास तथा यहां की सांस्कृतिक विरासत पर प्रतिदिन लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जाएगा। इस लाइट एंड साउंड शो को आयोजित करने के लिए जगह पर अभी भी विचार चल रहा है परंतु कमेटी ने पब्लिक लाइब्रेरी बिल्डिंग तथा त्रिवेणी पुष्प के आसपास इसे आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है। बोर्ड की बैठक में बैठक में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी समेत प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, अंकित अग्रवाल, नगर आयुक्त एवं प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ रवि रंजन, मिशन मैनेजर, संजीव सिन्हा एवं अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

इन परियोजनाओं पर मिली सहमति

- डिस्ट्रिक्ट की 78 सड़कों में स्वचालित स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी, जिससे बिजली एवं मैन पावर पर होने वाले व्यय में बचत की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त मैनुअल स्विचिंग एवं मैनुअल इनपुट्स में भी बचत हो सकेगी। सभी स्ट्रीट लाइट्स मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ी जाएंगी, जिससे उनका स्व-संचालन आसानी से हो सकेगा।

- चंद्रशेखर आजाद पार्क स्थित पब्लिक लाइब्रेरी का नवीकरण एवं उसे इंफॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से सशक्त बनाने,

- स्वरूप रानी नेहरु अस्पताल में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रवेश-निकास, पाìकग तथा हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्य कराने पर भी सहमति हुई है।

- नगर निगम से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, संपत्ति एवं जल कर जैसी अन्य कई आवश्यक सुविधाएं जिसके लिए पब्लिक को नगर निगम परिसर के चक्कर काटने पड़ते हैं, वे ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

हर परियोजना का लागत लाभ विश्लेषण करने के पश्चात ही अंतिम रूपरेखा तैयार की जाए.सभी परियोजनाओं से जुड़े तकनीकी पहलुओं का विश्लेषण भी बारीकी से किया जाय।

संजय गोयल, कमिश्नर, प्रयागराज मंडल