प्रयागराज (ब्यूरो)।क्रिकेट अंपायरिंग के इतिहास में प्रयागराज के तीन क्रिकेटरों ने शहर के लिए कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। क्रिकेटरों के लिए गत माह संपन्न हुई अंपायरिंग में बीसीसीआई की लेवल टू परीक्षा में संगमनगरी के तीन खिलाड़ी शामिल हुए थे और तीनों ही सफल हो गए। इनमें से दो (अंकित तिवारी व ताहिर अब्बास) ने प्रयागराज और एक (मोहम्मद आरिफ) ने रेलवे की ओर से परीक्षा में शिरकत की थी।
राज्य संघों से मांगे गए थे नाम
इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की अंपायरिंग कमेटी के चेयरमैन अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बीसीसीआई की विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं के रिटायर क्रिकेटरों (बोर्ड ट्रॉफी) को अंपायरिंग पैनल में शामिल करने के लिए राज्य संघों से चार नाम मांगे थे। यूपीसीए से इसके लिए रिटायर खिलाडियों से आवेदन मांगे और स्क्रीनिंग के बाद पूर्व क्रिकेटर तन्मय श्रीवास्तव (लखनऊ) व अंकित तिवारी (प्रयागराज), पूर्व क्रिकेटर व राज्य पैनल अंपायर ताहिर अब्बास (प्रयागराज) व अश्वनी मंध्यानी (लखनऊ) के नाम सजेस्ट किया था। उत्तर मध्य रेलवे झांसी में कार्यरत प्रयागराज के ही मोहम्मद आरिफ रेलवे की ओर से परीक्षा में बैठे थे। जून माह में हुई परीक्षा में 129 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन इनमें से 19 अनुपस्थित रहे। कुल 35 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इन सफल अभ्यर्थियों में प्रयागराज के तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
पहली बार मिली है सफलता
अखिलेश त्रिपाठी के अनुसार बीसीसीआई की अंपायर लेवल टू परीक्षा में शहर से पहली बार किसी को सफलता मिली और वह भी एक नहीं तीन खिलाड़ी सफल हुए, जिससे शहर का गौरव बढ़ा है। इसके पूर्व प्रयागराज के संदीप शुक्ल ने भी इस परीक्षा में शिरकत की थी और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण भी की थी लेकिन प्रैक्टिकल में कुछ अंक से अपना नाम बीसीसीआई अंपायरों में दर्ज कराने से चूक गए थे। प्रदेश के इन चार नए अंपायर बनने से यूपी में बीसीसीआई के कुल पांच अंपायर हो गए हैं। इससे पहले 2018 में कानपुर के अनुराग राठौर ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बीसीसीआई में भी यूपी से पहली बार एक से अधिक अंपायर हुए हैं। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर आरपी भटनागर ने बीसीसीआई अंपायर बने तीनों क्रिकेटरों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि शहर का मान बढ़ाने वाले तीनों अंपायर को जल्द ही किसी समारोह में एसीए की ओर से सम्मानित किया जाएगा।