प्रयागराज ब्यूरो । सीबीएसई बारहवीं के रिजल्ट में प्रयागराज रीजन देश के अन्य रीजन्स में फिसड्डी साबित हुआ है। सबसे आगे त्रिवेंद्रम रीजन का परफार्मेंस रहा है। बाकी उससे पीछे चले गए हैं। बता दें कि सीबीएसई के देशभर में कुल 16 रीजन हैं और इनका अलग अलग रिजल्ट घोषित किया जाता है। शुक्रवार को आए बारहवीं के रिजल्ट में सभी सोलह रीजन में प्रयागराज सबसे नीचे रहा है। रीजन की कुल पासिंग परफार्मेंस लोएस्ट रही है।

टॉप थ्री में रहे ये रीजन

शुक्रवार को घोषित हुए बारहवीं के नतीजों में टॉप थ्री में त्रिवेंद्रम पहले नंबर पर रहा है। बंग्लृुरु दूसरे और चेन्नई को तीसरा स्थान मिला है। शुक्रवार को जारी हुए रिजल्ट में बारहवीं कक्षा का कुल पासिंग परसेंटेज 87.33 रहा है। इसमें त्रिवेंद्रम का 99.91 फीसदी, बंग्लुरु का 98.64 और चेन्नई का 97.40 फीसदी रहा है। सबसे लास्ट में प्रयागराज और उससे एक पायदान ऊपर देहरादून रीजन आया है। जिसमें प्रयागराज को 78.05 और देहरादून को 80.26 फीसदी अंक मिले हैं। आइए जानते हैं कि किस पायदान पर कौन सा रीजन आया है।

पोजीशन रीजन पासिंग परसेंटेज

1 त्रिवेंद्रम 99.91

2 बंग्लुरु 98.64

3 चेन्नई 97.40

4 दिल्ली पश्चिम 93.24

5 चंडीगढ़ 91.84

6 दिल्ली पूर्व 91.50

7 अजमेर 89.27

8 पुणे 87.28

9 पंचकुला 86.93

10 पटना 85.47

11 भुवनेश्वर 83.89

12 गुवाहाटी 83.73

13 भोपाल 83.54

14 नोयडा 80.36

15 देहरादून 80.26

16 प्रयागराज 78.05

पहले आ गया रिजल्ट

वर्ष 2022 में 22 जुलाई को सीबीएसई ने बारहवीं के नतीजे घोषित किए थे लेकिन इस बार दो पहले ही यह नतीजे सामने आ गए हैं। इससे छात्रों ने राहत की सांस ली है। हालांकि इस बार यूपी बोर्ड ने भी रिकार्ड कायम किया था। इतिहास में पहली बार सबसे पहले रिजल्ट घोषित किया है। सीबीएसई के बारहवीं के रिजल्ट में गल्र्स ने एक बार फिर बाजी मारी है। लेकिन प्रयागराज को तमाम रीजन से नीचे आना चिंता का विषय बना हुआ है। सीबीएसई इस मामले में रीजन वाइज परफार्मेंस पर स्कूलों से बात कर सकती है।