पीडीए बोर्ड की बैठक में हुए निर्णय, मौजूद रहे कमिश्नर, डीएम समेत तमाम अधिकारी

यमुना विहार बहुमंजिली आवासीय योजना नैनी में अनिर्मित 11 टावर्स की बिक्री नीलामी के जरिए किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला शुक्रवार शाम हुई पीडीए बोर्ड की बैठक में लिया गया। पीडीए के इस निर्णय से निश्चित तौर पर नीलामी के जरिए फ्लैट का आवंटन होगा और इससे इसके दामों में कमी आने के आसार बन गए हैं। इससे पब्लिक को भी निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा। वहीं आवासीय योजना में निर्माणाधीन 1200 फ्लैट्स हेतु एनसीसी लि। के साथ गठित अनुबंध को 192 फ्लैट तक सीमित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है।

स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा

शुक्रवार शाम हुई पीडीए बोर्ड की बैठक में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराए जा रहे कार्यो की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई। जिसमें कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से काम करने के आदेश दिए गए। इसी तरह उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 16 के परंतुक अधीन उपविधि बनाए जाने के संबंध में भी निर्णय लिया गया। इसी तरह इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रस्तावित लीडर रोड प्रेस लैंड खुशरूबाग के स्थित भूमि का उपयोग बस टर्मिनल से अवासीय भू उपयोग में किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। बताया गया कि इस संबंध में शासन से भी स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है।

अन्य मामलों पर भी चर्चा व निर्णय

बैठक में अत्यंत निम्न दर पर प्राप्त होने वाले निविदाओं में अतिरिक्त परफार्मेस गारंटी के प्राविधान की अनिवार्यता विवर्जित किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है। जिसके तहत अत्यंत निम्न दर में प्राप्त होने वाली निविदाओं में अतिरिक्त परफार्मेस गारंटी की शर्त को समाप्त करने के संदर्भ में बोर्ड के समक्ष संज्ञानित किया जाए। बैठक में कमिश्नर संजय गोयल, डीएम संजय खत्री, सचिव पीडीए दयानंद प्रसाद, नामित सदस्य राजेंद्र मिश्र, रणजीत सिंह व विमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।