- 300 से नीचे हो गए कोरोना संक्रमित, छह मरीजों की गई जान
प्रयागराज- कोरोना संक्रमित मामलों में प्रयागराज तेजी से बाजी मार रहा है। रविवार को संक्रमितों का आंकड़ा काफी कम हो गया। चौबीस घंटे में महज 236 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं छह मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। रविवार को दोनों मामालें में गिरावट देखी गई है। 1182 लोग कोरोना से डिस्चार्ज हुए हैं ओर इनमें से 63 लोग अस्पतालों से घर भेजे गए। इस दौरान 8535 लोगों का कोरोना का सैंपल लिया गया।
बिना बुकिंग नो वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एक मई से शुरू हुए 18 से 44 साल के कोविड वैक्सीेनेशन में लाभाíथयों को कोविन पोर्टल पर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही उनको वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए ग्रामीण और शहर में केंद्र चयनित किए गए हैं। इनमें ग्रामीण में जसरा, चाका, झूंसी, कोटवा एट बनी, सैदाबाद, हंडिया, प्रतापपुर, बहरिया, मउआइमा, सोरांव, शंकरगढ, मांडा, मेजा और रामनगर शामिल हैं। शहर में एमएलएन मेडिकल कॉलेज, डपफरिन, एमडीआई हॉस्पिटल, रेलवे अस्पताल, बेली अस्पताल और दारागंज पीएचसी में टीका लगाया जाएगा। इनमें जिसका स्लॉट बुक होगा उन्हीं को टीका लगाया जाएगा।
कहां कितने बेड खाली
आशा हॉस्पिटल- 19
कमला नेहरू अस्पताल- 18
मां शारदा हॉस्पिटल- 8
नारायण स्वरूप हॉस्पिटल- 23
नाजरेथ हॉस्पिटल- 9
ओझा हॉस्पिटल- 6
पफीनिक्स- 10
कालिदंपीुरम अस्प्ताल- 486
प्राची अस्पताल- 13
रेलवे हॉस्पिटल- 72
सजन अस्पताल- 2
बेली हॉस्पिटल- 97
यूनाइटेड मेडिस्टिी- 114
शंभूनाथ हॉस्पिटल- 157
वात्सल्य हास्पिटल- 9
विनीता अस्पताल- 41
यश हास्पिटल- 23
एसआरएन अस्पताल- 96
कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। जांच मे कमीं नही है। जो मरीज आ रहे हैं उनकी कांटेक्ट टेसिंग की जा रही है। बस लोगों को ऐसे ही खुद को बचाकर रखना है।
डॉ ऋषि सहाय, नोडल कोविड प्रयागराज