प्रयागराज (ब्यूरो)। पहले गार्बेज फ्री सिटी की स्पर्धा स्वच्छता सर्वेक्षण का एक पार्ट थी लेकिन इस साल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इसका सर्वे अलग से किया गया। इसमें देशभर के 1850 से अधिक शहरों को शामिल किया गया था। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक पत्र में इसकी जानकारी दी गई। इसके अलावा 3 से 10 लाख आबादी वाले पंचायत निकाय शहरों में अलीगढ़ को नंबर एक गार्बेज फ्री सिटी चुना गया है। इसके तहत नगर मेयर और नगर आयुक्त को 30 सितंबर से एक अक्टूबर के दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।
यह प्रयागराज को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इसके लिए मेरी ओर से शहर वासियों को ढेरी सारी शुभकामनाएं और बधाई। नगर निगम और जनता के प्रयासों से हमें यह सफलता मिली है।
अभिलाषा गुप्ता नंदी, मेयर प्रयागराज