स्वतंत्रता दिवस पर 'पुलिस मित्र' के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में फतेहपुर सेकंड
रेंज के जनपदों में कौशाम्बी से भी रक्तदान में पीछे रहा प्रतापगढ़ जिला
PRAYAGRAJ: रक्त दान कर दूसरों की जिंदगी बचाने का जब्बा रेंज के प्रयागराज में जबरदस्त रहा। 'पुलिस मित्र' द्वारा पंद्रह अगस्त को रेंज के सभी जनपदों में रक्तदान शिवर लगाया गया। रक्तदान में प्रयागराज जिले के जवान व पब्लिक सबसे आगे रही। दूसरे नंबर पर फतेहपुर जिला रहा। इस महादान में प्रतापगढ़ जनपद की स्थिति सबसे खराब रही। पुलिस मित्र का यह 14-वां स्वैछिक रक्तदान शिविर था। इस शिविर में दो जनपदों के पुलिस जवान व पब्लिक ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी तरह रक्तदाता राजीव मिश्र ने 80वां रक्तदान करके स्वतंत्रता दिवस मनाया।
80-वें बार राजीव किए महादान
'पुलिस मित्र' के संरक्षक आईजी रेंज कवीन्द्र प्रताप द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर 14वां स्वैछिक रक्तदान की अपील की गई थी। रेज के तहत रेंज के सभी जनपदों में शिविर लगाया गया। इस शिविर में रेंज के सभी जनपदों में कुल 258 यूनिट ब्लड महादानियों दान किया। इसमें प्रयागराज जनपद की पुलिस व लोग काफी आगे रहे। प्रयागराज जिले में कुल 107, कौशाम्बी में 25 और फतेहपुर 102 व प्रतापगढ़ में 24 यूनिट ब्लड दान किया गया। इस स्वैछिक रक्तदान शिविर में जिले के कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। आईजी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर महादानियों ने सिर्फ रक्तदान ही नहीं किया। उन्होंने लोगों की जिंदगी को बचाने का काम किया है। दान किए गए रक्त से तमाम परिवारों की खुशियां बचाई जा सकेगी। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने महादानियों के हौसले को आफजाई किया। कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। हर एक रक्तदाता रक्तदान करके स्वतंत्रता दिवस पर देश व देश के लोगों की सेवा का जज्बा प्रदर्शित किया है। रक्तदाता राजीव मिश्र ने कहा कि वह स्वतंत्रता दिवस पर 80-वीं बार रक्तदान किए।