प्रयागराज ब्यूरो । सिपाही भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराकर पुलिस महकमे ने प्रयागराज की नाक बचा ली। सिपाही भर्ती का शनिवार को दो पालियों में पेपर हुआ। इसी के साथ पांच दिन चली सिपाही भर्ती परीक्षा का समापन हो गया। शनिवार को हुई परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। सभी सेंटर पर पूरी तरह से व्यवस्थित परीक्षा सम्पन्न हुई। दूसरी पाली की परीक्षा सकुशल समाप्त होने के बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली। देरशाम तक परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं प्राप्त हुई।
एक पाली में 22 हजार अभ्यर्थी
इस बार सिपाही भर्ती परीक्षा पांच दिन आयोजित की गई। 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हुई परीक्षा में एक पाली में 22872 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षा हुई। परीक्षा को कराने के लिए जिले में 63 सेंटर बनाए गए थे।
डबल लॉक में रखा गया पेपर
इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर जिला कोषागार में डबल लॉक में रखा गया। यही नहीं, पेपर की सुरक्षा के लिए डबल गारद लगाई गई। एक गारद में दारोगा समेत दस पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। लॉकर के गेट का एरिया सीसीटीवी एरिया से कवर किया गया। ताकि वहां होने वाली सारी गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो सके।

पुलिस कमिश्नर पहुंचे सेंटर
सिपाही भर्ती परीक्षा को सकुशल कराने के लिए पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा भी सेंटरों का निरीक्षण करने निकले। पुलिस कमिश्नर राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से परीक्षा का अवलोकन किया। इस दौरान डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, अपर पुलिस आयुक्त यमुनानगर और एसीपी थरवई मौजूद रहे।

बरती गई पूरी सतर्कता
- परीक्षा के एक घंटा पहले सेंटर पर भेजा गया पेपर।
- हर सेंटर पर बनाया गया सीसीटीवी कंट्रोल रूम।
- सेंटर के हर कमरे में लगाया गया सीसीटीवी।
- हर सेंटर पर तैनात किए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट
- हर सेंटर पर तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट।
- हर सेंटर पर दारोगा समेत दस पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती।
- एसीपी को दी गई सेंटर चेक करने की जिम्मेदारी।
- पुलिस कमिश्नर और डीएम ने किया सेंटरों का निरीक्षण


पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। किसी भी सेंटर से या कहीं बाहरी एरिया से परीक्षा को लेकर कोई अप्रिय सूचना नहीं प्राप्त हुई। एसटीएफ, एसओजी और पुलिस टीमों की सतर्कता से परीक्षा बिना गड़बड़ी के कराई जा सकी।
आशुतोष द्विवेदी, नोडल अफसर, पुलिस भर्ती परीक्षा