प्रयागराज ब्यूरो ।भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ पर संगम तट पर आयोजित हुए शानदार एयर शो में शामिल दो विमानों को उड़ाने में प्रयागराज के भी दो पायलट शामिल थे। एयर शो की कमेंट्री कर रहे लोगों ने यह सुना तो रोमांच से भर उठे। विमान के पायलटों ने संगम तट पर जुटी भीड़ का अभिवादन किया और इसे कमेंटेटर ने बताया तो पब्लिक ने पूरे जोश के साथ इस पर रिस्पांस किया।
एयर शो में शामिल प्रयागराज के पहले पायलट थे विंग कमांडर अजय कुमार तिवारी। वह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ भारतीय वायु सेना के नये ध्वज को लेकर निकले किरन फाइटर एयरक्राफ्ट की पांच विमानों में से एक का हिस्सा थे। इस शो में शामिल होने वाले प्रयागराज जिले के मूल निवासी दूसरे सदस्य का नाम था सूर्य प्रताप सिंह। वह सुखोई उड़ाते नजर आए।
इसकी जानकारी भी एयर शो की कमेंट्री के दौरान आडियंस को दी गयी। यह जानने के बाद पहले से जोश से भरे लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
71 हजार लोगों ने आनलाइन देखा शो
भारतीय वायु सेना की मध्य वायु कमांड में परेड से लेकर संगम तट पर एयर शो को लाइव करने की व्यवस्था भी भारतीय वायु सेना की तरफ से की गयी थी। यूट्यूब पर इसे लाइव किया जा रहा था। लाइव कमेंट्री के दौरान प्रत्येक विमान की डिटेल और उसकी स्पेशियालिटी भी बतायी जा रही थी। लाइव शो को एंज्वॉय कर रहे लोगों ने इसे हजारों के साथ लाइन और शेयर किया। रात पौने 11 बजे तक भारतीय वायु सेना के ऑफिशियल हैडिंग पर इसे 71 हजार लोग देख चुके थे। ग्राउंड पर भी तमाम लोग इसका वीडियो बना रहे थे। कुछ लोग इसे अपने यूट्यूब और फेसबुक एकाउंट से लाइव करने की इच्छा लेकर पहुंचे थे लेकिन वह शो के बारे में कुछ ब्रीफ करने की स्थिति में नहीं थे। जैमर के चलते शो को प्राइवेट चैनल पर लाइव दिखाने की इच्छा पालने वालों के हाथ निराशा ही आयी। तेज धूप के चलते घर से निकलने से परहेज करने वालों ने इसे टीवी पर देखा। शहर के लगभग सभी मोहल्लों में बड़ी संख्या में लोग अपने छतों पर मौजूद रहे। कुछ को विमान देखने का मौका मिल गया तो कुछ के हाथ निराशा आयी। जो कामयाब हो गये उन्होंने इसे सोशल मीडिया पररीाी शेयर किया।