प्रयागराज (ब्यूरो)। जार्जटाउन एरिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बांदा निवासी वृद्ध राज कुमार बेटे का इलाज करा रहा था। तीस मार्च को वह बेटे के लिए ब्रेड लेकर लौट रहा था। रास्ते में कार सवारों ने लिफ्ट देकर उससे 50 हजार रुपये लूट लिया था। सूचना पर इंस्पेक्टर बृजेश सिंह व उनकी टीम मामले की छानबीन में जुट गई। लूट करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि पकड़े गए लुटेरों में राजेश कुमार जायसवाल उर्फ गुड्डू निवासी विधासिन थाना कुण्डा व विकास कुमार पुत्र प्रेम चंद्र निवासी मेंहदौरी थाना शिवकुटी शामिल है। इस दोनों का दोस्त मोहित जायसवाल पुत्र जवाहर जायसवाल निवासी मड़ौका यमनोत्री थाना नैनी पकड़ से दूर है। इसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि गैंग में टोटल चार लोग हैं। यह गैंग लक्जरी गाडिय़ों से वृद्ध में मीडियम क्लास के लोगों को लिफ्ट देने के नाम पर बैठा लिया करते थे। इसके बाद रास्ते में लूटकर उतार देते थे। इस गैंग के द्वारा टैगोरटाउन में भी घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार किया गया राजेश अपने गांव व इलाके का सफेदपोश है। वह प्रयागराज में लूटेरों का गैंग चलाता था और गांव से प्रधानी का चुनाव लड़ता था।
मात्र 17 वोट से हार गया प्रधानी
गिरफ्तार किया गया लुटेरा बेहद शातिर किस्म का है। वह अपनी कार का नंबर प्लेट बदल कर वारदात को अंजाम देता था। कैंट थाने में उसके खिलाफ गैंग रेप तक का मुकदमा दर्ज है। अपनी ग्राम पंचायत से वह प्रधान पद का चुनाव लड़ा था। महज 17 वोट से चुनाव हार गया था। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे पुलिस के द्वारा बताए गए हैं। एसपी सिटी ने कहा कि अब तीनों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। राजेश की निगरानी रखने व उसके क्राइम की डिटेल जानने के लिए पुलिस प्रतापगढ़ पुलिस से भी संपर्क करेगी।
गिरफ्तार किया गया राजेश शातिर किस्म का लुटेरा है। वह यहां पर लुटेरों का गैंग चलाया करता था। सारे मुकदमों की डिटेल खंगालने के बाद उन पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी।