प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उक्त गांव निवासी अमृतलाल धोबी पुत्र स्व भगौती प्रसाद राजेपुर ग्राम सभा का प्रधानपति है। रविवार गांवसभा में पानी की टंकी के लिए हल्का लेखपाल के साथ जमीन की पैमाइश करवा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही नरेंद्र शर्मा पुत्र राम अधार शर्मा ने प्रधानपति को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां देना शुरू कर दिया। इसके साथ ही नरेंद्र शर्मा ने प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, आदित्य प्रसाद और राजेंद्र प्रसाद के साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे अमृतलाल धोबी के सिर में गंभीर चोटें आ गई और मौके पर ही लहूलुहान होकर अमृतलाल जमीन पर गिर गया। जिसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। वहीं, परिजनों ने घायल अमृतलाल को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैलहा में भर्ती करवाया।

जहां डॉक्टरों ने अमृतलाल की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पीडि़त द्वारा पूर्व में भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसको वापस लेने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा था।