सिटी के ज्यादातर मोहल्ले में आए दिन ट्रिपिंग, लाइन लॉस, पुराने इंसुलेटर, जर्जर तार बन रहे बिजली सप्लाई में बाधक
PRAYAGRAJ: हल्की बारिश व हवा चलते ही बिजली अपना नाटक दिखाना शुरू कर देती है। बीते कुछ दिनों में उमस बढ़ गई है। गर्मी से जहां लोगों के पसीने छूट रहे है। वहीं बिजली लोगों के साथ आंख मिचौली खेल रही है। मंगलवार को सिटी के ज्यादातर मोहल्ले में कई घंटे बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे। भले ही अधिकारी यह दावा करें कि बिजली कटौती नहीं हो रही है। लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो अनेक वजह निकल कर सामने आई। कहीं ट्रिपिंग तो कहीं लाइन लॉस। यह ही नहीं कई एरिया में पुराने इंसुलेटर, जर्जर तार भी बिजली कटौती का कारण बना हुआ है।
इन एरिया में कटी लाइट
मंगलवार को सिटी से लेकर गंगापार व यमुनापार एरिया तक में बिजली ने लोगों को काफी रुलाया। सबसे ज्यादा कटौती टीपी नगर, मुंडेरा, पोंगहटपुर के पास, नेवादा, राजापुर गंगा नगर, ऊंचवागढ़ी, कमला नगर, बेनीगंज, चकिया, झलवा, करेली, सर्वोदय नगर अल्लापुर में रही। बिजली सुबह से शाम तक आती जाती रही। जिससे गर्मी में लोगों का समय काटने पहाड़ सा बन गया। वहीं मंगलवार शाम को हल्की बारिश होने से नैनी, डांडी के आस-पास, फाफामऊ, नवाबगंज, पुरानी झूंसी, सदियाबाद और सहसों एरिया में दो घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। लोगों का कहना है कि अधिकारियों को फोन करने पर टेक्निकल भाषा में समझा दिया जाता है।
क्या है हिटिंग
बिजली विभाग के एक्सपर्ट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार निर्बाध बिजली सप्लाई में हिटिंग सबसे बड़ी समस्या होती है। खासकर उस समय जब बिजली की खपत ज्यादा बढ़ जाती है। इसे कॉपर लॉस हिटिंग भी कहा जाता है। जिस फीडर से पावर सप्लाई होती है, वहां करंट से हमेशा हिटिंग होती रहती है। गर्मी के समय जब लोड बढ़ता है तो सप्लाई और तेज धूप की वजह से हिटिंग और ज्यादा बढ़ जाती है। जिससे बिजली गुल होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए इस हिटिंग को बैलेंस करने के लिए बीच-बीच में शट्ट डाउन लेना पड़ता है। अगर ऐसा न हो तो बड़ा फाल्ट आने के साथ कई एरिया प्रभावित हो सकता है। इसके साथ ही अचानक बारिश व तेज हवा के चलते बिजली गुल होने की समस्या ज्यादा आती है। जिससे चाइनीस इंसुलेटर में फाल्ट आ जाता है। इसके चलते उपकेंद्र से जुड़े फीडर ट्रिप कर जाते है।
यहां हुई कार्रवाई
मंगलवार को सिटी के चार उपकेंद्र अंतर्गत बकाये के खिलाफ अभियान चलाकर घरों व दुकानों का कनेक्शन काटा गया। इसके साथ ही कई जगहों पर लोड भी बढ़ाया गया। बमरौली एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में संघन कॉम्बिंग की गई। जिसमें मुख्यता पांच किलोवाट से ऊपर के बकायेदारों पर कार्रवाई की गई। बीस बकायेदारों की लाइन काटी गई। कल्याणी देवी अधिशाषी अभियन्ता एलपी चक्रवेदी ने बताया कि 65 लोगों का 89 किलोवाट लोड बढ़ाया गया। इसके साथ बकाये पर 79 लाइन काटी गई। कानपुर रोड एसडीओ आलोक सिंह यादव ने बताया कि बकाये पर 29 कनेक्शन काटे गए। इस दौरान 2 लाख 53 हजार रुपये वसूला गया।
सोरांव, मऊआइमा, होलागढ़ और कौडि़यार एरिया में बकाये पर 110 लाइट काटी गई। वहीं पॉवर कट को लेकर कई कारण सामने आये हैं, जिसको साल्व किया जा रहा है।
अविनाश पटेल
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर