बकाए पर बिजली विभाग का शिकंजा, कनेक्शन काटे
एमडी के निर्देश पर कार्रवाई, बिना भुगतान नहीं जुड़ेगा कनेक्शन
PRAYAGRAJ: विभाग की ओर से बिजली चोरी पकड़ने और बकाया बिल वसूलने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को नगर निगम के तीन नलकूप व भरद्वाज पार्क समेत पांच सरकारी विभागों की बिजली गुल कर दी गई। जबकि अन्य 60 से अधिक लोगों के कनेक्शन काटे गए.वहीं बिजली चोरी करते 12 लोग पकड़े गए। जिनके विरुद्ध 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके साथ ही बिना बकाया जमा किए कटी गई लाइन को दोबारा जोड़ लेने पर दो के खिलाफ 138बी के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया। विभाग की इस पूरी कार्रवाई के दौरान बकायेदारों के बीच हड़कंप मचा रहा। यह कार्रवाई कल्याणी देवी, कानपुर रोड, केंद्रांचल, बमरौली और जार्जटाउन उपकेंद्र अंतर्गत चलाया गया।
यह हुई कार्रवाई
सोमवार को कल्याणी देवी उपकेंद्र अंतर्गत छह लाख रुपये के बकाये पर नगर निगम के तीन नलकूप के कानेक्शन काटे गए। इस कार्रवाई के दौरान एसडीओ अतुल गौतम व उनकी टीम मौजूद रही। एसडीओ आलोक सिंह यादव के नेतृत्व में केंद्रांचल और चौफटका सबस्टेशन तहत अभियान चलाकर बकाये पर 47 लाइन काटी गई। बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर छह के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। दो लोगों के खिलाफ बिना बकाया जमा किए कटी गई हुई लाइन को दोबारा जोड़ लेने पर 138बी के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल चार लाख रुपये से अधिक की रकम वसूली गई। बमरौली एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कुल 18 व्यावसायिक तथा तीन सरकारी संस्थाओं के संयोजन काटा गया। 16 बकायेदारों ने संयोजन विच्छेदन के समय ही अपना भुगतान जमा कर दिया। छह के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
नोटिस भेजकर कई बार दी गई थी सूचना
टैगोर टाउन एसडीओ विजय तिवारी ने भरद्वाज पार्क, राज्य विज्ञान संस्थान एलनगंज, पन्नालाल रोड स्थित मत्स्य विभाग व आंग्ल भाषा एलनगंज का कनेक्शन कटवा दिया। इसमें भरद्वाज पार्क पर 43.73 लाख, राज्य विज्ञान परिषद पर 4.2 लाख, मत्स्य विभाग पर 16 लाख और आंग्ल भाषा विभाग पर 2.54 लाख का बकाया है। एसडीओ बताते है कि भरद्वाज पार्क का लंबा बकाया काफी लंबे समय से चला आ रहा है। इसको लेकर कई बार नोटिस भेज बकाया जमा करने की चेतावनी दी गई। बार-बार नोटिस के बाद भी बकाया जमा न करने पर कार्रवाई की गई।
सरकारी संस्थानों के साथ ही अब थानों की बकाये पर लाइन काटने की तैयारी चल रही है। लिस्ट बनाई जा रही है। पहले नोटिस भेजा जाएगा। उसके बाद भी जमा न करने पर सीधे लाइन काट दी जाएगी। पुलिस विभाग के अधिकारियों तक को बकाया जमा कराने को लेकर समय-समय नोटिस भेजा जाता है।
अतुल गौतम, एसडीओ