प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज और कौशांबी में मिलाकर कुल 33 बूथों पर वोटिंग होगी। इसमें से 25 बूथ और 8 बूथ कौशांबी में बनाए गए हैं। दोनों जिलों में कुल मिलाकर 5104 वोटर हैं। अकेले प्रयागराज में वोटर्स की संख्या 3908 है। वहीं 1196 वोटर कौशांबी में मौजूद हैं। प्रयागराज शहर में दो मतदान स्थल बनाए गए हैं। इनमें नगर निगम और जिला पंचायत कार्यालय शामिल है। इसके अलावा प्रत्येक ब्लॅक में एक-एक पोलिंग बूथ बनाया गया है। मतदान बैलेट पेपर के जरिए कराया जाएगा।
एरिया कुल वोटर
नगर निगम प्रयागराज 86
जिला पंचायत प्रयागराज 86
सोरांव 123
मऊआइमा 161
कौडि़हार 100
होलागढ़ 125
फूलपुर 169
बहादुरपुर 159
बहरिया 202
हंडिया 201
सैदाबाद 220
प्रतापपुर 196
धनुपुर 224
करछना 199
कौंधियारा 137
जसरा 153
चाका 53
शंकरगढ़ 174
मेजा 175
मांडा 171
उरुवा 179
कोरांव 286
श्रंगवेरपुर 116
भगवतपुर 116
सहसों 97
कुल वोटर- 3908
कुल यूज होंगे बैलेट पेपर- 4020
इनके बीच होगी चुनावी टक्कर
एमएलसी चुनाव में कुल पांच प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें से दो राजनैतिक दलों स हैं और पांच प्रत्याश्ी निर्दलीय हैं। राजनैतिक दलों में डॉ। केपी श्रीवास्तव भाजपा और वासुदेव यादव सपा से हैं। अभिषेक कुमार मिश्रा, कमल कुमार मिश्रा और धरम राज निर्दलीय प्रत्याशी हैं। बैलेट पेपर में इनको वरीयता के हिसाब से वोट दिया जाएगा। सभी जिला पंचायत सदस्य, नगर निगम सदस्य, नगर पालिका सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि चुनाव में अपने मतों का उपयोग करेंगे। चुनाव में सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है।
शाम तक आएगा रिजल्ट
प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली हैं। एमएलसी चुनाव के मतों की गिनती सदर तहसील में बारह अप्रैल को होनी है। इसके लिए कुल दस टेबल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कर्मियों की तैनाती रहेगी। चूंकि चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से हो रहा है इसलिए चुनाव परिणाम आने में समय लग सकता है। उम्मीद की जा रही है कि शाम तक परिणाम आएगा। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एडीएम की तैनाती की गई है। 12 अप्रैल को सदर तहसील एरिया में रूट डायवर्जन भी किया जाएगा।
मतदान की तैयारियां चल रही हैं। शुक्रवार को संगम सभागार से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। कौशांबी से वहां के मतदान केंद्रों के लिए पार्टियां रवाना होंगी। दोनो जिलों की मतगणना सदर तहसील से की जाएगी।
केके बाजपेई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज
------
क्षेत्र पंचायत कार्यालय जसरा एवं उरूवा का किया निरीक्षणडीएम संजय कुमार खत्री गुरूवार को एमएलसी चुनाव के मददेनजर पोलिंग बूथ क्षेत्र पंचायत कार्यालय, जसरा का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदेय स्थल पर बैरिकेटिंग, जनरेटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त कराने के निर्देश दिये साथ ही महिलाओं के लिए मतदेय स्थल पर अलग से व्यवस्था करायें जाने के लिए कहा है.डीएम ने मतदान केन्द्र पर गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की उचित व्यवस्था रखने के लिए कहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बारा एवं बीडीओ जसरा उपस्थित रहे। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय उरूवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेट पर ही चेकिंग की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है तथा कैम्पस के अन्दर बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्थायें दुरूस्त रखने तथा वीडियोग्राफी किये जाने के निर्देश दिये है। ब्लाकों पर जनरेटर सहित अन्य व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं उपजिलाधिकारी मेजा विनोद पाण्डेय उपस्थित रहे।