प्रयागराज (ब्यूरो)। दावा सच है तो पर्चा बताता है कि जावेद को सब कुछ पहले से पता था। वह यह भी जानता था कि लोग जुमे के दिन अटाला में जुटेंगे। इसकी सूचना कम जावेद की तरफ से पुलिस को नहीं दी गयी थी। यह वही जावेद पम्प है जिसे पुलिस अटाला बवाल कांड का मास्टर माइंड कह रही है। पुलिस इस पर्चे को सुबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगी। पुलिस का दावा है कि इस तरह की आपत्तिजनक सामग्रियां और भी हैं, जिनकी गहनता से पड़ताल की जा रही है।
पूरी जांच अभी बाकी
सर्वविदित है कि जावेद पम्प करेली इलाके के जेके आशियाना मोहल्ला का निवासी है। इसी मोहल्ले में उसका करीब पांच करोड़ के कीमत का आलीशान मकान था। अटाला में दस जून को हुए बवाल और पथराव के साथ आगजनी के मामले में जांच के दौरान उसका नाम सामने आया। इस पूरी घटना का पुलिस उसे मास्टर माइंड बता रही है। कहना है कि जावेद और कुछ अन्य लोग मिलकर इस पथराव और आगजनी की स्क्रिप्ट तैयार किए थे। इस क्राइम स्क्रिप्ट को गढऩे में जावेद का मुख्य किरदार माना जा रहा है। यही वजह है कि उसे गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है।
पोस्टर-बैनर भी मिला था
रविवार को उसके बगैर नक्शे के बने घर को तोडऩे से पूर्व मकान की गहन छानबीन की गई है। इस छानबीन में घर के अंदर से पुलिस को कई पोस्टर बैनर व झण्डे आदि मिले थे। उस वक्त कूड़े की तरह इन सभी चीजों को पुलिस अपने कब्जे में ले ली थी। पुलिस ने दावा किया था कि कुछ कागजात ऐसे मिले है, जो सुबूत के तौर पर काम आ सकते हैं। कार्रवाई के ठीक चौथे दिन उसके घर में मिले एक पर्चे का मजमून पुलिस ने जारी किया है। बताया गया कि उस फटे हुए पर्चे में अटाला में इकट्ठा होने की बात अंकित है। उस पर्चे पर अड़चन बनने वालों के ऊपर वार की बात भी लिखी हुई बताई गई है। सबसे बड़ी बात जो पुलिस द्वारा बताई गई उस पर्चे पर लिखा है कि विरोध करने वालों पर वार करना होगा। पुलिस द्वारा बताई जा रही बात और जावेद के घर का यह पर्चा और उस पर मिली गईं बातें सच हैं तो निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि इस बवाल की जानकारी उसे पहले से थी।
मास्टर माइंड जावेद के घर से मिले कागजात की जांच में यह एक पर्चा सामने आया है। पूरी तफ्तीश हो जाने के बाद और भी इस तरह के झण्डे और बैनर सामने आने की पूरी संभावना है। इस तरह की जो भी चीजें हैं उसे सुबूत के तौर पर अदालत में पेश किया जाएगा। इस पर्चे से एक बात तय है कि उसे इस पूरी घटना की जानकारी पहले से थी।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज