प्रयागराज ब्यूरो । नौकरी करते हुए अपनी जान न्यौछावर करने वाले बलिदानी पुलिस कर्मियों को स्मृति दिवस पर याद किया गया। शहीद स्मारक स्थल पर बलिदानी पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी वीरगाथा के बारे में जानकारी साझा की गई। स्मृति दिवस पर शनिवार को चतुर्थ वाहिनी पीएसी में बलिदानी पुलिस कर्मियों को नमन किया गया। एडीजी जोन भानुभाष्कर, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, आईरेंज चंद्रप्रकाश, चतुर्थ वाहिनी पीएसी के सेनानायक प्रताप गोपेंद्र, 42 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक राजेशकुमार श्रीवास्तव समेत कई अफसरों ने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित किया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। एडीजी जोन भानु भास्कर ने कहा कि एक जवान अपनी जान को अपने कर्तव्य पथ पर न्यौछावर कर देता है। ये कर्तव्य निष्ठा भुलाई नहीं जा सकती है। स्मृति दिवस पर ऐसे बलिदानियों को जरुर याद किया जाना चाहिए। इस दौरान सतीश कुमार, डा.रामानंद सिंह, सूबेदार मेजर रवि यादव, सहायक शिविर पाल विपिन सिंह आदि उपस्थित रहे।
- # P