पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
करेली थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में मंगलवार दोपहर हुई सुनील की हत्या का राजफाश हो गया है। गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त लाठी को बरामद कर लिया गया।
फोन करके बुलाया था
घूरपुर थानांतर्गत सेंधुआर गांव निवासी अभयराज पाल का पुत्र सुनील नैनी स्थित एक पैरामेडिकल कालेज में पढ़ाई करता था। वह सैदपुर में अपनी बुआ के घर में रहता था। कुछ दिन पहले वह अपने गांव आ गया था। मंगलवार दिन में उसकी बुआ के पुत्र मिथलेश उर्फ ललऊ ने उसे फोन कर बुलाया। यहां पहुंचने पर उससे रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और फिर ललऊ ने अपने भाई संदीप और प्रदीप पाल के साथ मिलकर सुनील को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गुरुवार सुबह इंस्पेक्टर करेली बृजेश सिंह ने तीनों आरोपितों को सैदपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
सुनील घर में रखे रुपये बिना किसी को बताए उठा ले गया था। उसे घर बुलाकर पूछा गया तो वह विवाद करने लगा, जिस पर लाठी से उसे पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद कार में रखकर उसके शव को ठिकाने लगाने की तैयारी थी, लेकिन उसी समय पुलिस पहुंच गई, जिस पर वह शव छोड़कर भाग निकले थे।
दिनेश सिंह
एसपी, सिटी