प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस अब भैंस खोजेगी। भैंस खोजने का काम एयरपोर्ट पुलिस को मिला है। यह काम चोरों ने एयरपोर्ट पुलिस को सौंपा है। दरअसल चोर एयरपोर्ट एरिया से चार भैंस खोले गए। दूधवाले को सुबह पता चला तो वह हैरान रह गया। दूधवाले ने तहरीर दी तो पुलिस ने टरकाने का प्रयास किया, मगर दूधवाला केस दर्ज कराने पर अड़ गया। आखिरकार पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा। अब पुलिस मुखबिरों के जरिए भैंस चोर की तलाश में लग गई है। भैंस चोरों का पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
पगहा के साथ खोल ले गये
गौसपुर कटहुला के रहने वाले संदीप पाल दूध का कारोबार करते हैं। संदीप ने गाय भैंस पाल रखा है। गाय और भैंसों की कीमत लाखों में है। रविवार शाम ने भैंसा और गायों का दूध निकाला, इसके बाद चारा पानी करके वह अपने घर चले गए। सोमवार सुबह संदीप पाल जानवरों के पास पहुंचे तो चार भैंस गायब थी। संदीप को वहां पर खूंटे में भैंस को बांधने वाला पगहा भी नहीं मिला। कुछ देर तक संदीप अपनी भैंसों को इधर उधर खोजते रहे, इसके बाद तहरीर लेकर एयरपोर्ट थाने पहुुंच गए। संदीप ने पुलिस को भैंस चोरी की घटना बताई। मामला जानने के बाद पुलिस वाले संदीप को टरकाने लगे। मगर संदीप केस दर्ज कराने पर अड़ गए। संदीप ने पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
कटहुला के रहने वाले संदीप पाल ने भैंस चोरी की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके आरोपितों की तलाश की जा रही है।
अरुण कुमार सिंह
थाना प्रभारी एयरपोर्ट
शिवकुटी पुलिस खोज चुकी है भैंस
29 मई को तेलियरगंज की रहने वाली लल्ली शिवकुटी थाने पहुंची। लल्ली ने शिवकुटी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी भैंसे कछार में चरने गई थीं, वहां पर रुदापुर के सैरुद्दीन और कलुआ ने उसकी दो भैंस को बांध लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसके बाद रुदापुर में आरोपितों के घर दबिश दी। दोनों ने बताया कि भैंसे उनके खेत में चर ही थीं, इसलिए भैंस को उन लोगों ने बांध लिया था। पुलिस ने भैंस लल्ली को दिलवा दिया।