प्रयागराज (ब्यूरो)। पांच साल तक अपराध की दुनिया में एक्टिव रहे अभियुक्तों की सक्रियता का अब पुलिस पता लगाएगी। इसके लिए पुलिस के द्वारा एक हफ्ते तक ऑपरेशन दस्तक शुरू करेगी। यह अभियान आज यानी गुरुवार से शुरू होगा। सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में अभियुक्तों के घर दस्तक देगी। वह कहां हैं और क्या कर रहे यह सारा ब्योरा पुलिस के जरिए खंगाला जाएगा।
परिजनों को परेशान न करने के निर्देश
ऑपरेशन दस्तक में निकलने वाली पुलिस की पूरी टीम होगी। ताकि पुलिस के साथ किसी प्रकार की घटना नहीं हो सके। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने यह निर्देश बुधवार को जारी किए हैं। कहा गया है कि सभी थाना पुलिस इस अभियान को चलाने के लिए तैयारी कर लें। अभियान में पांच साल तक लूट, डकैती व छिनैती जैसी घटनाओं में एक्टिव रहे अभियुक्तों सर्च किए जाएंगे। पुलिस यह पता लगाएगी कि अब वे सभी कहां हैं और कौन सा काम कर रहे हैं। यदि उनकी सक्रियता बरकरार है तो उन्हें ट्रेस करके पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं हैं कि वह ऐसे अपराधियों के परिवार की किसी भी व्यक्ति या महिलाओं व बच्चों एवं बुजुर्गों तथा किसी भी सदस्य को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करे। यदि कोई अपराध छोड़कर शांति पूर्ण जीवन बसर कर रहा तो उसे भी पुलिस बेवजह परेशान नहीं करे।