प्रयागराज (ब्यूरो)। मतदान ड््यूटी में लगाए गए पुलिस के जवान किसी भी प्रत्याशी या समर्थक अथवा लोगों से कोई सुविधा नहीं लेंगे। एडीजी ने कहा है कि ड्यूटी पर जाते वक्त स्वच्छ वर्दी धारण करें और टार्च एवं पानी की बोतल एवं अन्य जरूरी चीजें साथ रखें। मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी व ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्क रहें। मतदान कार्मिक या पीठासीन अफसर के बुलाए बगैर कोई भी जवान बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। बूथ के पास करीब 200 मीटर की परिधि में किसी भी पार्टी या दल का बस्ता नहीं लगने दें। ताकि बूथ के आसपास भीड़-भाड़ की स्थिति नहीं बने। अफवाह फैलाने वालों पर मतदान के दिन खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि बूथ के आसपास अफवाह फैलाने वालों को वाच करें और उनसे सख्ती के साथ निपटें। किसी भी व्यक्ति से अभद्रता पूर्ण बातें कोई जवान नहीं करेगा। ड्यूटी के वक्त चुनाव ड्यूटी कार्ड साथ में जरूर रखें। जवान खुद के साथ यह ध्यान देंगे कि अनुशासन बना रहे।
वोटिंग बाद और सख्त होगी पुलिस
किसी तरह के शक होने पर महिलाओं की चेकिंग केवल महिला आरक्षी ही करेंगी।
पुलिस के जवान मतदान कार्मिकों से तालमेल बनाए रखेंगे। साथ में ड्यूटी करने वाले जवानों के बारे में भी अच्छी तरह से जानकारी रखें और आपस में मित्रवत रहें।
एडीजी ने कहा कि सबसे ज्यादा सुरक्षा को लेकर चौकन्ना रहने की जरूरत मतदान समाप्त होने के बाद होती है।
क्योंकि मतदान के बाद तमाम तरह की बातें व रंजिश सामने आती हैं और विवाद के बीज अंकुरित होते हैं।
इस लिए मतदान के बाद जवान क्षेत्र में मुश्तैदी और के साथ गश्त तेज करेंगे। क्षेत्र के एक-एक पूर्व में चिन्हित लोगों पर नजर रखेंगे।
कहीं पर भी भीड़ नहीं लगने दी जाय। मतदान बाद कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र तो दूसर आसपास भी नहीं रुकेगा।
मतदान और उसके बाद सुरक्षा के कुछ खास उपाय बरते जाएंगे। इसके लिए एक लिस्ट जनपदों के अफसरों को भेजी गई है। बताई गई बातों पर अमल करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
प्रेम प्रकाश, एडीजी प्रयागराज जोन