प्रयागराज (ब्यूरो)। यह इनीशिएटिव ट्रैफिक एसपी की तरफ से लिया गया है। उनकी तरफ से तैयार किया गया प्लान हंड्रेड परसेंट इम्प्लीमेंट हो गया तो फायदा कॉमनमैन को होगा। उन्हें रात के वक्त कहीं पर भी जाम में फंसना नहीं होगा। पब्लिक का मूवमेंट स्मूद होगा और बराति भी अॅकेजन को फुल एंज्वॉय करते हुए आगे बढ़ेंगे। फिलहाल बराती मनमाने तरीके से द्वाराचार के समय सड़क पर निकलते हैं। इसी पर रोक लगाकर सिस्टम को अप टु मार्क करना टारगेट है। ऐसा न करने पर पुलिस पूरी बारात को भी थाने पर रोक सकती है या फिर बारात में चल रहे वाहनों को चालान कर सकती है।

पार्किंग तक परखेगी पुलिस
वेडिंग सीजन में जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक नया प्लान तैयार किया है।
शहर में छोटे-बड़े मिलाकर ढाई सौ से अधिक गेस्ट हाउस व मैरिज हाल है।
इसके अलावा शहर से सटे एरिया में करीब डेढ़ सौ से अधिक गेस्ट हाउस व मैरिज हॉल है।
ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस अपने एरिया में सभी गेस्ट हाउस और मैरिज हॉल को लिस्टेड किया है।
जहां ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस गेस्ट हाउस और मैरिज हॉल की स्थिति को परखेगी।
इसमें पार्किंग की भी जानकारी ली जाएगी। पार्किंग का स्पेस नहीं है तो किसी अन्य स्थान को चिन्हित किया जाएगा।
रोड पर खड़ी करने से चालान के साथ वाहन तक सीज हो सकती है। यह तरीका शादी में खलल डाल सकता है।
ऐसी स्थिति से बचने के लिए बारात निकालने के पूर्व ही थाना पुलिस को सूचना देनी पड़ेगी।
पुलिस स्थिति का आंकलन करने के बाद अनुमति देगी। संभव है कि पुलिस ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए व्यवस्था करे।
लगन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बारातियों की भीड़ से ट्रैफिक जाम की शिकायतें बढऩे लगी हैं। जगह-जगह जाम से लोगों को दिक्कतें होती हैं, इसलिए भीड़ के समय बाजार व मेन रोड से बारात निकालने से पहले सूचना देनी होगी। वाहन खड़े करने वाले लोगों पर भी पुलिस नजर रखेगी। मेन रोड किनारे बने व बाजार एरिया में बने गेस्ट हाउस व मैरिज हॉल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
वेडिंग सीजन में जाम न लगे और आम रहगीरों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके। इसी के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। रूल्स फॉलो किये जाएंगे तो रात में प्राब्लम नहीं होगी। बाराती एंज्वॉय करेंगे और ट्रैफिक स्मूदली मूव करता रहेगा।
अरुण कुमार दीक्षित
एसपी ट्रैफिक, प्रयागराज

250
छोटे बड़े गेस्ट हाउस व मैरिज हॉल हैं शहर में
10
बजे के बाद पटाखा बजाने व तेज आवाज में गाना बजाने पर है रोक
150
के करीब गेस्ट हाउस व मैरिज लॉन हैं शहर से सटे एरिया में
100
वाहनों की पार्किंग अनिवार्य है मैरिज लॉन के लिए
50
चार पहिया वाहन पार्क करने का स्पेश होना है अनिवार्य