प्रयागराज ब्यूरो ।बरेली जेल में निरुद्ध माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को बुधवार को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका। बरेली पुलिस ने आख्या दी कि पर्याप्त फोर्स न होने की वजह से बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका। उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कर ली जाए। इस पर कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि बबलू श्रीवास्तव को व्यक्तिगत रूप से पेश किया जाए।
अपहरण के मामले में है आरोपित
गौरतलब है कि करीब आठ साल पहले शहर के सराफा कारोबारी पंकज महिंद्रा का अपहरण किया गया था। मामले में माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव का नाम आया था। मामले में दस करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। उस समय यह शहर का बहुत चर्चित केस था। अब इस मामले में बबलू श्रीवास्तव का मुलजिम बयान होना है। मंगलवार को अपर जिला जज विकास श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर बुधवार को बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा था। बरेली जेल में निरुद्ध बबलू श्रीवास्तव को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बरेली पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश नहीं किया। जिस पर कोर्ट ने 16 अक्तूबर को बबलू श्रीवास्तव को व्यक्तिगत रूप से पेश करने के लिए कहा है।