प्रयागराज ब्यूरो । ट्रैक्टर चालक मुन्नू भारतीया की मौत को एक्सीडेंट करार दे रही धूमनगंज पुलिस की बात को परिजन सिरे से खारिज कर रहे हैं। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पड़ोसी व रिश्तेदार उसकी मौत को हत्या बता रहे हैं। इसके पीछे वह तमाम तरह के तर्क भी दे रहे हैं। अब उनके तर्क सही हैं या पुलिस की बात? यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा। घर के इकलौते कमासुत की मौत से पूरे परिवार की परवरिश पर संकट के बादल घिर आए। उसके बड़े भाई की दो साल पूर्व छत से गिरने के कारण मौत हो गई थी। तब से वही पूरे परिवार की गाड़ी खींच रहा था।
खड़े ट्रैक्टर से दूर मिली थी बॉडी
शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित गयासुद्दीनपुर भागलपुर निवासी किशन लाल भारतीया के दो बेटे थे। किशन लाल की मौत के बाद बड़ा बेटा खुन्नू व मुन्नू भारतीया पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। बताते हैं कि कुछ साल पहले छत से गिरने के कारण खुन्नू की मौत हो गई। बड़े भाई की मौत के बाद ट्रैक्टर की ड्राइविंग करके मुन्नू अपना व भाई का परिवार एवं मां का भरणपोषण कर रहा था। शनिवार की सुबह वह ट्रैक्टर लेकर गेहूं फसल की ढुलाई करने गया था। गेहूं की फसल लादकर कर थ्रेसर पर ले जा रहा था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पड़ोसी सूरज व मुन्नू का साला दिलीप भारतीया निवासी नीबी तालुका थाना घूरपुर ने कहा कि बॉडी भागलपुरवा गंगा बिहार कॉलोनी के करीब नाले के पास मिली है। उसके चेहरे और सिर पर गहरे घाव थे। सिर का ऊपरी हिस्सा खुल गया था। उसकी बॉडी से ट्रैक्टर काफी दूर खड़ा था। ट्राली में गेहूं की फसल लोड थी। सूचना पर जब सभी मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा बताया गया कि उसकी मौत ट्रैक्टर के पलटने से हुई है। जबकि ट्रैक्टर उसकी बॉडी से कुछ दूर पर सही सलामत खड़ा था और उसकी चाबी मृतक मुन्नू भारतीया की जेब में थी। यदि ट्रैक्टर पलटा होता और वे उसके नीचे आता तो बॉडी ट्रैक्टर से दूर क्यों होती? कहना है कि ट्रैक्टर पलटा ही नहीं था। नाराजगी जताते हुए उनका कहना था कि पुलिस बार-बार उसकी मौत को एक्सीडेंट बता रही है। परिवार में वही अकेले कमाने वाला था। उसके ऊपर पत्नी रेखा और छह माह की एक बच्ची व डेढ़ साल के बेटे एवं वृद्ध मां सहित भाई के परिवार की परवरिश का जिम्मा था। उसकी मौत से पूरे परिवार के भरणपोषण पर संकट उत्पन्न हो गया। अब पुलिस सही बोल रही या उसका पड़ोसी और साला? इस सवाल का उत्तर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा।
बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जो कुछ भी होगा वह रिपोर्ट आने के बाद क्लियर हो जाएगी। घटना स्थल के सीन बता रहे थे कि उसकी मौत एक्सीडेंट में ही हुई है।
राजेश कुमार मौर्य, थाना प्रभारी धूमनगंज