प्रयागराज ब्यूरो । जार्जटाउन पुलिस ने मंगलवार को प्रयागराज की लाज बचा ली। जार्जटाउन पुलिस ने एक परिवार की ऐसी मदद की है, जिसे वह परिवार लंबे समय तक याद रखेगा। राजस्थान से आया एक परिवार टेंपो में बैग भूल गया। बैग में नकदी और गहना था। बैग गुम देख परिवार के होश उड़ गए। परिवार ने फौरन जार्जटाउन थाने में शिकायत की। पुलिस हरकत में आ गई। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने टेंपो को खोज निकाला। टेंपो से बैग मिल गया। बैग वापस पाकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

जार्जटाउन पुलिस से की शिकायत
राजस्थान बाड़मेर के शिवकर गांव का रहने वाला दीपक परमार अपने परिवार के साथ प्रयागराज आया था। दीपक ने परिवार के साथ संगम स्नान किया, इसके बाद वापस जाने के लिए टेंपो में बैठा। मेडिकल चौराहा के पास सभी टेंपो से उतर गए। दीपक एक बैग टेंपो में भूल गया। बैग में तीस हजार रुपये नकद और एक सोने की चेन के अलावा अन्य सामान रखा था। टेंपो चला गया तो दीपक को बैग की याद आई।

जार्जटाउन थाने में की शिकायत
दीपक परमान परेशान हो गया। उसने पास की दुकान से थाने का पता पूछा, इसके बाद वह जार्जटाउन थाने पहुंच गया। वहां पर शिकायत की। जिस पर थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने दारोगा अवधेश सोनी और कांस्टेबिल शैलेश कुमार को लगाया.् पुलिस टीम ने आई ट्रिपल सी कंट्रोल रूप से सम्पर्क किया। वहां से टेंपो की तलाश सीसीटीवी के जरिए शुरू हुई। कंट्रोल रूम ने पुलिस टीम को बताया कि टेंपो अलोपीबाग मंदिर के पास है। पुलिस टीम ने दीपक परमार के साथ जाकर टेंपो से बैग कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि चालक को पता नहीं था कि बैग टेंपो के अंदर छूट गया है। पुलिस टीम ने दीपक को उसका बैग वापस कर दिया। बैग में सामान सुरक्षित मिलने पर दीपक ने राहत की सांस ली।


एक टेंपो में राजस्थान से आए परिवार का बैग छूट गया था। शिकायत मिलने पर आई ट्रिपल सी कैमरे से टेंपो की तलाश की गई। टेंपो से बैग सुरक्षित मिल गया। बैग परिवार को वापस कर दिया गया है।
राजीव श्रीवास्तव, थाना प्रभारी जार्जटाउन