प्रयागराज ब्यूरो । दारागंज की रहने वाली एक युवती साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई। इंस्टाग्राम पर शेयर ट्रेडिंग का मैसेज देखकर युवती ने अपने पैसे इनवेस्ट कर दिए। कई दिनों बाद उसे समझ में आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो रही है। जिस युवती ने साइबर क्राइम की बेवसाइट पर शिकायत की। साथ ही दारागंज थाने में केस दर्ज कराया। दारागंज साइबर हेल्प डेस्क ने युवती को 52 हजार रुपये वापस कराया है।
ये है मामला
दारागंज के रहने वाले पवन पांडेय की बेटी साध्वी पांडेय ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज देखा। जिसमें शेयर ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमाने का ऑफर था। साध्वी ने मैसेज लिंक को टच किया तो उसके पास मैसेज आया। जिसे देखने के बाद साध्वी ने एक एकाउंट ओपेन किया। कई बार में साध्वी ने 52 हजार रुपये ट्रांसफर किए। साध्वी ने अपनी रकम वापस चाही तो उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया। जिस पर साध्वी पांडेय ने 15 जून को दारागंज थाने में शिकायत की। साथ ही साइबर क्राइम की बेवसाइट पर भी शिकायत दर्ज कराई। एक महीना की मशक्कत के बाद दारागंज थाने की साइबर हेल्प डेस्क साध्वी पांडेय का 52 हजार रुपये वापस करा सकी।
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साध्वी पांडेय के साथ 52 हजार रुपये का ऑन लाइन फ्रॉड हुआ था। शिकायत मिलने के एक महीने के अंदर साध्वी पांडेय को 52 हजार रुपये वापस कराया गया है।
तुषार दत्त त्यागी, इंस्पेक्टर दारागंज