साइबर शातिरों ने लगाई थी मृत्युंजय हॉस्पिटल के डॉक्टर के अकाउंट में सेंध

शिकायत के बाद साइबर थाने की एक्सपर्ट टीम ने वापस करवाया पैसा

PRAYAGRAJ: रसूलाबाद स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल के डॉ। आनन्द सिंह के अकाउंट में साइबर शातिर सेंध लगा दिए थे। उनके बैंक खाते से एक लाख 25 हजार 900 रुपये की शातिरों ने शॉपिंग कर डाली थी। मोबाइल पर प्राप्त मैसेज को देख उनके होश फाख्ता हो गए थे। उनके जरिए शिकायत के बाद साइबर थाने की एक्सपर्ट टीम शातिरों की जेब से सारे रुपये खींच लाई।

डॉक्टर ने पुलिस टीम का प्रयास सराहा

शिकायत समय पर प्राप्त होते ही टीम एक्टिव हो गई थी। साइबर थाना प्रभारी द्वारा जांच में साइबर क्राइम एक्सपर्ट कांस्टेबल पंकज कुमार व सत्येश रॉय को लगा दिया। कड़ी मेहनत के बाद दोनों एक्सपर्ट शातिरों तक पहुंचने की जुगत में लग गए। बताया गया कि सबसे पहले ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म से वह संपर्क किए। साथ ही जिस बैंक में डॉक्टर का नंबर था उस वहां के अफसरों से भी उन्होंने बात की। डॉक्टर द्वारा दी गई कुछ जानकारियों को भी दोनों एक्सपर्ट टटोलते रहे। थाने के दोनों एक्सपर्ट कांस्टेबल की मेहनत रंग लाई। वह डॉक्टर के खाते से गायब हो चुके सारे रुपयों को साइबर शातिरों की जेब से खींच लाए। यह पैसा खाते में वापस पहुंचा तो डॉक्टर टीम का बखान करने साइबर थाने जा पहुंचे। थाना प्रभारी ने डॉक्टर ने प्रशस्ति पत्र भी दिया।

साइबर क्राइम होने के तत्काल बाद यदि शिकायत प्राप्त होती है तो रुपये वापसी के काफी चांस होते हैं। डॉक्टर के अकाउंट से गायब रुपयों को टीम द्वारा वापस करा दिया गया है। साइबर ठगी से बचाव का सावधानी ही एक मात्र जरिया है।

राजीव तिवारी

प्रभारी साइबर क्राइम थाना