प्रयागराज ब्यूरो सपा के आफिशियत ट्विटर हैंडल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली ऋचा सिंह ने शनिवार को अपना बयान शिवकुटी पुलिस को दर्ज कराया। आरोप लगाया कि ट्विटर संचालक ने उनके खिलाफ अशोभनीय और निंदनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। शिवकुटी पुलिस ने ऋचा सिंह का बयान दर्ज कर लिया है।
ये है मामला
एयू की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह का आरोप है कि सपा के आफिशियल ट्विटर संचालक मनीष जगन अग्रवाल ने उनके एक ट्विट पर अशोभनीय और निंदनीय भाषा का इस्तेमाल किया। जिससे उनका अपमान हुआ है। आरोप लगाया कि मनीष इंटरनेट मीडिया पर उन्हें अपमानित करता है। देख लेने की धमकी देता है। जिसे लेकर ऋचा सिंह ने शिवकुटी थाने में केस दर्ज कराया है। शनिवार को ऋचा सिंह ने केस को लेकर अपना बयान दर्ज कराया। कहा कि अगर उन्हें कोई समस्या होती है तो इसके लिए मनीष जगन अग्रवाल जिम्मेदार होंगे।

शिवकुटी थाने से ट्रांसफर होगा केस
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह का केस दूसरे थाने या क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया जाएगा। दरअसल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने जो केस शिवकुटी थाने में दर्ज कराया है। उसमें आईटी एक्ट की धारा लगी है। ऐसे मामले की विवेचना इंस्पेक्टर करते हैं। शिवकुटी थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह दारोगा हैं। ऐसे में इस केस को इंस्पेक्टर के पास ट्रांसफर किया जाएगा।


छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने केस दर्ज कराया है। केस को लेकर उनका बयान दर्ज किया गया है। जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपों की जांच की जा रही है।
बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक शिवकुटी