27 अगस्त को युवती से पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की थी
बदमाशों से भिड़ने वाली युवती को सम्मानित करेगी पुलिस
प्रीतम नगर इलाके में तीन दिन पहले एक युवती से छिनैती की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस उन तक पहुंची। इनके पास से बिना नंबर की बाइक और तीन लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई।
कोचिंग से लौटते समय हुई थी घटना
प्रीतम नगर इलाके में 27 अगस्त को सड़क पर पैदल जा रही युवती का पर्स बाइक सवार दो बदमाशों ने छीनने की कोशिश की थी। उस समय युवती बदमाशों से भिड़ गई थी, जिस कारण बदमाश असफल हो गए थे। हालांकि, युवती सड़क पर गिरकर चोटिल हो गई थी। पूरी घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई थी। इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने घटनास्थल और इसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो बदमाशों की पहचान हो गई। शुक्रवार को प्रीतम नगर और मुंडेरा गांव के रहने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों नाबालिक हैं, जिस कारण पुलिस ने इनका नाम सार्वजनिक नहीं किया। इनके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन लाख रुपये है। दोनों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया।
युवती ने दिनदहाड़े छिनैती का प्रयास करने वाले बदमाशों का बहादुरी से मुकाबला किया था। दो गिरफ्तार किये जा चुके हैं। दोनो नाबालिग हैं। बहादुर युवती को सम्मानित किया जाएगा।
तारकेश्वर राय
इंस्पेक्टर, धूमनगंज