हिरासत में लिए गए पांच दलालों से देर रात तक पूछताछ में जुटे रहे अधिकारी
आरटीओ कार्यालय के किस कर्मचारी से है किसकी सेटिंग पता करने में जुटी पुलिस
PRAYAGRAJ: आरटीओ कार्यालय में दलाली करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार की दोपहर की गई गई। छापामार टीम का नेतृत्व खुद सीओ सिविल लाइंस शुभम टोडी कर रहे थे। पुलिस को खबर मिली थी कि आरटीओ कार्यालय में दलालों का वर्चस्व है।
शिकायत के बाद एक्टिव हुई पुलिस
दलाल और दलाली को आरटीओ कार्यालय में वर्षो से संरक्षण दिया जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के बाहर बकायदे यह कुर्सी लगा कर बैठा करते हैं। इनके द्वारा छोटे से छोटे काम में हजारों रुपये वसूले जाते हैं। पुलिस को खबर मिली थी कि विभाग में एक्टिव दलालों की इतनी तगड़ी पैठ है कि बगैर इनके आम आदमी का यहां काम कराना मुश्किल है। सब कुछ जानते व देखते हुए भी विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। इनकी वजह से विभागीय फाइलें भी असुरक्षित रहती हैं। इन्हीं सारी बातों की शिकायत पर शुक्रवार को सीओ सिविल लाइंस के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस टीम को देखते ही दलाल भागने लगे। टीम के जवान तीन लोगों को दौड़ा कर दबोच लिए। थोड़ी देर बाद पहुंची धूमनगंज पुलिस दो दो लोगों को हिरासत में ले लिया। देर रात तक पांचों से पुलिस पूछताछ में जुटी रही।
शीर्ष अफसरों के पास आरटीओ में एक्टिव दलालों की शिकायत पहुंची थी। अधिकारियों के निर्देश पर छापा मारकर कुल पांच लोग हिरासत में लिए गए। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनकी विभाग में कुछ लोगों से सेटिंग की बात मालूम चली है। इसका पता लगाया जा रहा है।
- शुभम टोडी, सीओ सिविल लाइंस