एयरपोर्ट से लेकर हाई कोर्ट और प्रोग्राम स्थल के आसपास के घरों की छतों पर भी तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की सुरक्षा में कई स्नाइपर तैनात रहेंगे। बमरौली एयरपोर्ट से लेकर हाईकोर्ट के बीच रूफ टाप जवान भी मुस्तैद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जा सकता है। वीवीआइपी काफिले के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लेकर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी जोर दिया जा रहा है।

इंटेलीजेंस भी हुई सक्रिय

महामहिम 11 सितंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति की सुरक्षा, ट्रैफिक, वाहनों की पाíकंग व्यवस्था को लेकर खाका तैयार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि महामहिम की सुरक्षा में कई स्नाइपर भी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा उनके आने-जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे स्थित कुछ मकानों पर अत्याधुनिक असलहे से लैस जवान मुस्तैद रहेंगे, जो संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखेंगे। शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के कैमरों से भी सुरक्षा-व्यवस्था व संदिग्ध युवकों पर निगाह रखी जाएगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) और स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) के अधिकारी, कर्मचारी भी अपने-अपने स्तर पर खुफिया जानकारी जुटा रहे हैं।

राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी तैयारियां चल रही हैं। अभी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है, मगर सुरक्षा समेत अन्य जरूरी तैयारी की जा रही है।

कुलदीप सिंह, एसपी प्रोटोकाल