प्रयागराज ब्यूरो । बेरोजगारों के लिए संघर्ष कर रहे युवा मंच के छात्र नेताओं को रविवार रात पुलिस ने उठा लिया। दोनों छात्र नेताओं को पुलिस ने सोमवार को दिनभर जार्जटाउन थाने में रखा। शाम पांच बजे के बाद दोनों को पुलिस ने अपनी कस्टडी से छोड़ा। युवा मंच ने जार्जटाउन पुलिस की इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। युवा मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि उनके साथ अपराधियों जैसा सुलूक किया जा रहा है।
युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह को रात बजे उनके नैनी खरकौनी स्थित आवास से पुलिस ने उठा लिया। रात करीब दस बजे जार्जटाउन पुलिस कई थानों की पुलिस के साथ खरकौनी पहुंची। अनिल सिंह अपने घर पर थे। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया। अनिल बाहर निकले तो उन्हें पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया। इसी तरह संयुक्त युवा मोर्चा के सदस्य राजेश सचान को रात में साढ़े तीन बजे उनके अल्लापुर स्थित आवास से उठाया गया। राजेश सचान सो रहे थे। जार्जटाउन पुलिस कई थानों की फोर्स के साथ राजेश सचान के घर पहुंची। इसके बाद उन्हें कस्टडी में ले लिया।सीएम से मिलना चाहते थे छात्र नेता
सीएम योगी आदित्य नाथ सोमवार को सोरांव में अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में आए। इस दौरान दोनों छात्र नेता अनिल सिंह और राजेश सचान एक प्रतिनिधि मंडल के साथ सीएम से मिलना चाहते थे। इसके लिए 27 अक्तूबर को दोनों छात्र नेताओं ने मुख्य सचिव को ई मेल से सीएम से मुलाकात कराने के लिए समय तय करने की मांग की थी। रविवार को राजेश सचान ने सीएम के ट्ििवटर हैंडिल पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए ट््िविट किया था। जिस पर पुलिस एक्शन में आ गई।
हम छात्रों के रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सीएम ने जो वादा सरकारी नौकरी को लेकर किए हैं। उसको पूरा करें। मगर पुलिस हमारे साथ अपराधियों जैसा सुलूक कर रही है। ये गलत बात है। क्या सीएम से मुलाकात करने के लिए समय मांगना भी गुनाह है।
राजेश सचान, छात्र नेता