प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सोमवार को बकरीद का त्योहार सकुशल सम्पन्न हुआ। ईद गाहों से लेकर मस्जिदों में ईदुल अजहा की विशेष नमाज अदा की गई। सुबह छह बजे से साढ़े बजे के बीच नमाज अदा करने का कार्यक्रम चला। लोगों ने एक दूसरे के गले लग कर बकरीद की बधाई दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। डीसीपी सिटी खुद पुराने शहर में भ्रमण पर रहे। पुराने शहर के सभी थानों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया। सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को ईद गाहों एवं मस्जिदों के आसपास तैनात किया गया था। ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी गई।

मुस्तैद रही पुलिस, बरती गई चौकसी
ईदगाह, चौका जामा मस्जिद, चक जीरो रोड शिया जामा मस्जिद, रोशन बाग शाह वसी उल्ला मस्जिद, करेली बीबी खदीजा मस्जिद, बख्शी बाजार मस्जिद, दायरा शाह अजमल मस्जिद, अटाला, रसूलपुर, बैदन टोल, धोबी घाट हरी मस्जिद, करेली, दरियाबाद समेत तमाम मस्जिदों में सुबह छह बजे से साढ़े दस बजे के बीच नमाज अदा की गई। इस दौरान संबंधित थानों की फोर्स तैनात रही। संबंधित एसीपी और थानेदार अपने एरिया में मूवमेंट पर रहे।

डीसीपी ने किया भ्रमण
डीसीपी दीपक भूकर ने खुद सुबह से कई मस्जिदों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीसीपी ने जूनियर अफसरों से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। साढ़े दस बजे नमाज खत्म होने के बाद पुलिस बल ने राहत की सांस ली। पुराने शहर में ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी गई। करेली, खुल्दाबाद, शाहगंज, अतरसुइया, कोतवाली पुलिस ने अपने एरिया में पडऩे वाली मस्जिदों में सकुशल नमाज सम्पन्न कराई।