प्रयागराज (ब्यूरो)। रिमांड पर लेकर दो दिनों तक की गई पूछताछ में पुलिस का दावा है कि जावेद ने कई राज कबूल किए गए हैं। इसी दौरान पुलिस को उसके दो खातों के नंबर हाथ लगे थे। पुलिस को शक है कि उसे बाहर से बवाल के लिए कहीं से पैसों की फंडिंग हुई होगी। हालांकि जावेद खुद एक पम्प का बड़ा कारोबारी है। उसके अकाउंट में रुपयों का होना व ट्रांसफर हुए होंगे। बाहर से उसके खाते में रुपये ट्रांसफर हुए हैं तो पुलिस को यह मालूम करना होगा कि रुपये आए कहां से हैं। यह पता लगाना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंजे होगा। खैर पुलिस का कहना है कि जावेद के अकाउंट जिन लोगों ने भी रुपये ट्रांसफर किए होंगे उन सभी को सर्च किया जाएगा। यदि वह रुपये व्यापारिक मसले से आएंगे तो ठीक। अन्यथा की स्थिति में रुपये भेजने वालों पर भी गाज गिर सकती है।


मिले जावेद पम्प के अकाउंट नंबरों की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर अफसरों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनुराग शर्मा, थाना प्रभारी खुल्दाबाद