कोरांव एरिया के बहियारी जंगल में कत्ल के बाद गाड़ी गई बॉडी का कंकाल बरामद
मामले में उठाए गए संदिग्ध व्यक्तियों से की गई पूछताछ में सामने आई हकीकत
PRAYAGRAJ: तीन माह से गायब जिस छात्र गोपाल दुबे (24) को पुलिस खोज रही थी, उसकी हत्या कर दी गई। कोरांव के बहियारी जंगल में कातिलों द्वारा उसकी बॉडी को गाड़ दिया गया था। शनिवार को जंगल में खोदकर पुलिस द्वारा कंकाल को बरामद किया गया। उसके एक दोस्त से मिली सूचना के आधार पर पुलिस यहां तक पहुंची।
फिरौती के लिए दोस्त ही बने दुश्मन
मारा गया गोपाल कोरांव के बहियारी कला गांव निवासी शोभनाथ दुबे का बेटा था। तीन भाइयों में सबसे छोटा गोपाल दुबे बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। नैनी में रहकर पढ़ाई किया करता था। दिसंबर महीने में वह गांव गया हुआ था। बताते हैं कि 22 दिसंबर को वह घर से अचानक लापता हो गया। उसके पिता के द्वारा 24 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। कहते हैं कि 31 जनवरी को इसी मामले में एक और रिपोर्ट दर्ज की गई।
जंगल में गाड़ दी थी बॉडी
सूत्र कहते हैं कि पड़ोस के गांव कपूरी निवासी एक संदिग्ध को पुलिस द्वारा उठाया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने छात्र के कत्ल का सारा राज उगल दिया। उसी की निशा देही पर पुलिस बहियारी जंगल में उस जगह पहुंची जहां कत्ल के बाद बॉडी गाड़ी गई थी। बताया गया कि गोपाल सम्पन्न परिवार से था। इसलिए हिरासत में लिया गया शातिर बहियारी कला के ही एक दोस्त संग मिलकर फिरौती के लिए उसके अपहरण का प्लान बनाया। साजिश में शामिल गांव के ही एक दोस्त के बुलाने पर गोपाल पहुंचा तो दोनों मिलकर उसे जंगल की तरफ ले गए। अपहरण में नाकाम हुए तो उसकी हत्या कर बॉडी जंगल में गाड़ दिए। अपहरण कर उसके परिवार से चार लाख फिरौती वसूल कर दो-दो लाख रुपये बांटने की दोनों की मंशा थी। कत्ल में शामिल दूसरे शख्स की तलाश में पुलिस देर रात तक जूझती रही।
अभी मामले में पूछताछ चल रही है। इंतजार करें हम खुद ही रिलीज जारी करवा देंगे। अभी इस मामले में कुछ भी कहना संभव नहीं है।
चंद्रभान सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक कोरांव
मैं अभी मीटिंग में हूं। कोई विशेष बात हो तो बताइए। कोरांव मामले में मैं अभी थोड़ी देर में जानकारी देता हूं।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार