- दो दिन से गायब युवक की जली हुई मिली बॉडी, हत्या की आशंका

- पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

PRAYAGRAJ: सुलेमसराय के नीवां नेहरू पार्क में एक युवक की जली हुई बॉडी कई दिनों से पड़ी थी। मंगलवार को यह बॉडी देख लोग सन्नाटे में आ गए। आसपास मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। मालूम चलते ही धूमनगंज पुलिस पहुंची तो पता चला कि मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। कैंट पुलिस पहुंची और बॉडी को कब्जे में ले ली। युवक की पहचान शाश्वत (21) के रूप में की गई। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किया करता था। लोग हत्या के बाद बॉडी जलाए जाने की आशंका जता रहे। हालांकि पुलिस आग लगाकर सुसाइड की बात कह रही। अब हत्या है या सुसाइड यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा

जान्ह्वी पुरम का था निवासी

शाश्वत धूमनगंज एरिया के सुलेमसराय जान्ह्वी पुरम मोहल्ला निवासी मनोज कुमार का बेटा था। अविवाहित शाश्वत नेट की तैयारी कर रहा था। कैंट पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि वह पिछले दो दिनों से गायब था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार को नीवा नेहरू पार्क में झाडि़यों के बीच उसकी बॉडी देखी गई। धूमनगंज नीवां चौकी इंचार्ज पहुंचे तो पता चला कि घटना स्थल कैंट थाना क्षेत्र का है। खबर मिलने के बाद कैंट पुलिस पहुंची और बॉडी की पहचान को लेकर प्रयास शुरू हुआ। थोड़ी देर में तलाश कर रहे उसके परिजन पहुंचे तो बॉडी देखते ही चीख पड़े। युवक की बॉडी का पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक उसकी बॉडी आग से जली हुई थी। लोग हत्या के बाद बॉडी जलाए जाने की आशंका जता रहे हैं, जबकि कैंट पुलिस का कहना है कि उसने आग लगाकर खुद सुसाइड किया है।

हत्या मान रहे लोगों के सवाल

- तमाम प्रत्यक्षदर्शी उसकी मौत को सुसाइड नहीं बल्कि हत्या मान रहे हैं

- ऐसे लोगों के तर्क थे कि सुसाइड वह घर में फांसी लगाकर भी कर सकता था

- फिर वह झाडि़यों के बीच खुद को आग लगाकर कर सुसाइड क्यों करेगा

- झाडि़यों के पास खुद को आग लगाया होता तो आसपास के पौधे भी जले होते

- जबकि मौके पर एक भी पौधा तो दूर उसकी पत्तियां तक नहीं झुलसी हैं

- क्राइम एक्सपर्ट कहते हैं कि आग लगाने के बाद आदमी एक जगह नहीं रुकता

- वह इधर-उधर भागकर बचने की कोशिश जरूर करता है, मगर ऐसा कुछ नहीं दिखा

- वायरल वीडियो में उसका पेट और मुंह आसमान की तरफ साफ दिखाई दे रहा है

- सवाल यह हैं कि कोई आग लगाकर जमीन पर आराम से कैसे लेट सकता है

- खुद आग लगाया होता तो वह इधर उधर पलटता जरूर और पीठ के बल नहीं होती

- खैर लोगों के इन सवालों का जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिलेगा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अपने आप सब कुछ क्लियर हो जाएगा। इस रिपोर्ट को देखने के बाद ही हम आगे कुछ कह सकते हैं। फिलहाल कैंट पुलिस छानबीन कर रही है।

सुधीर कुमार, सीओ सिविल लाइंस