प्रयागराज (ब्यूरो)। गंजिया गांव निवासी सबा पत्नी मो। मुस्तकीम मंगलवार को घायल हो गई थी। हादसा बताते हुए पति द्वारा उसे एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही नैनी के ही उमरगंज भडरा निवासी मृतका का भाई एवं मो। अतीक मौके पर पहुंची। मायके से पहुंचे लोगों द्वारा उसके पति पर हत्या का आरोप लगाने लगे। जबकि उसके पति का कहना था कि वह हादसे में घायल हुई थी। उसे इलाज के लिए एडमिट कराया गया था। दोनों पक्षों के आरोप प्रत्यारोप में उलझी पुलिस बीच का रास्ता निकली। महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। नैनी पुलिस ने कहा कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसकी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
सुरेश कुमार वर्मा थाना प्रभारी नैनी