प्रयागराज (ब्यूरो)। खुद के सुरक्षा के नियम और कानून के प्रति महिलाओं में आज भी जागरूकता का अभाव है। ज्यादातर महिलाओं को अपने हक अधिकार तक की पूर्ण जानकारी नहीं है। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के द्वारा जारी नंबर और नियम तक से वह अनभिज्ञ हैं। ऐसी महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत अवेयर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। डीआईजी/ एसएसपी के निर्देश पर यह काम पूरे जिले में शुरू है। महिलाओं और युवतियों को जागरूक करने के लिए बाकायदे महिला दरोगा और सिपाही की ड्यूटी लगाई गई जा रही है। यह सभी महिलाओं को युवतियों को सुरक्षा और अधिकार की 'फ्री कोचिंगÓ देने में जुटी हैं। गांवों और मोहल्ले में दरवाजे-दरवाजे यह क्लास चलाई जा रही है। क्लास में महिलाओं और युवतियों महिला सशक्तिकरण, नारी स्वावलंबन, महिला अधिकार, महिला हेल्प लाइन एवं चाइल्डलाइन के बारे में जानकारी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला हेल्प लाइननंबर 1090 का प्रयोग वह अपनी सुरक्षा के लिए करें। घर हो या बाहर, महिलाएं इस नंबर पर कॉल करके झटपट पुलिस की हेल्प ले सकती हैं। इतना नहीं क्लास में उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि कि अपराध बच्चों से सम्बंधित हो तो वह 1098 पर कॉल कर सकती हैं। इस पर कॉल करते ही पुलिस मदद के लिए तुरंत हाजिर होगी। इसके अलावा 112 कॉमन नंबर पर भी फोन करके वह पुलिस की मदद लें। क्लास में महिला सिपाही व दरोगा उन्हें महिला से सम्बंधित घरेलू अधिकारों की भी जानकारी दे रही हैं।

क्लास में दिए जा रहे खास टिप्स

खुद की सुरक्षा के लिए उन्हें बताया जा रहा कि अपने मोबाइल में सारे हेल्प नंबर को फीड कर लें

ताकि जरूरत पडऩे पर नंबर खोजने की जरूरत न पड़े और तत्काल फोन करके कहीं भी पुलिस बुला सकें

महिला सिपाही व दरोगा उन्हें यह भी बता रहीं शिकायत अधिकारियों के पास करें या थाने में अपनी बात खुद रखें

अपनी समस्या बताते वक्त हड़बड़ाएं नहीं, इत्मिनान से अपनी समस्या का जिक्र करें ताकि निस्तारण में आसानी हो

शिकायत थाने पर करने जाएं या अधिकारियों के पास किसी बिचौलिए का सहारा न लें वह शोषण कर सकता है

सफर में निकलें तो किसी विश्वास न करें और असुरक्षा महसूस हो तो जहां पब्लिक हो उस जगह पर रुकें और कॉल करें

रात में किसी सन्नाटे रोड पर न निकलें और किसी के रोकने या टोकने पर न तो रुकें और न ही कोई जवाब दें

महिलाएं अपने हक और सुरक्षा को लेकर जागरूक हों, यही सरकार की प्राथमिकता है। इसी के तहत मिशन शक्ति के तहत गांव से शहर तक मोहल्लों में अभियान चलाकर उन्हें यह जानकारियां दिलाई जा रही हैं।

सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी/एसएसपी