पब्लिक की लापरवाही व्यापारियों को पड़ रही भारी

बिना मास्क बाजारों में पहुंच रही पब्लिक बनी सिर का दर्द

कोरोना संक्रमण को लेकर पब्लिक की लापरवाही व्यापारियों पर भारी पड़ने लगी है। लॉकडाउन के बाद बाजार खुलने से बड़ी संख्या में लोग बाजार में पहुंचने लगे। तमाम लोग बिना मास्क के होते हैं। भीड़ के प्रेशर के चलते सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन नहीं हो पा रही है। उधर, पुलिस ने इस पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। यह व्यापारियों की परेशानी का मेन रीजन है। उनका कहना है कि अगर पब्लिक प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन करे तो पुलिस को दुकान के भीतर आकर एक्शन लेने की जरूरत नही होगी।

बेखौफ हो रही पब्लिक

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में शहर के तमाम मेन बाजार क्लस्टर जोन में परिवर्तित हो गए थे। कटरा, मुंडेरा, प्रीतम नगर, चौक, अल्लापुर, राजरूपपुर, मुट्ठीगंज आदि एरिया में एक माह तक बैरियर लगे रहे। दुकानें नही खुली। काफी मिन्नतों के बाद शासन प्रशासन ने यहां ढील दी है। ऐसे में व्यापारी नहीं चाहते कि संक्रमण को लेकर दोबारा दिक्कत पैदा हो। दूसरी ओर पब्लिक बेखौफ होती जा रही है। इन बाजारों में आजकल अधिकतर संख्या में बिना मास्क लोग दुकानों में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।

रोजाना बिना मास्क हो रहा चालान

डेट चालान जुर्माना वसूला

एक जून 249 82700

दो जून 334 136800

तीन जून 231 88150

चार जून 263 107400

पांच जून 250 114800

छह जून 194 76200

सात जून 295 135750

आठ जून 256 99100

तो पुन: बन जाएगा कंटेनमेंट जोन

ऐसा नही है कि कोरोना चला गया है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार खुलने के बाद अधिकतर एरिया में आसपास नए संक्रमित मिलने लगे हैं। हाल ही में प्रीतमनगर में छह नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। ऐसे में व्यापारियों ने पब्लिक से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। उनका कहना है कि ऐसा नही करने से भविष्य में पुन: संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।

हमारी पब्लिक से अपील है कि किसी भी बाजार में बिना मास्क पहने मत जाएं। इससे आपका जीवन सुरक्षित रहेगा और संक्रमण फैलने केआसार लगभग खत्म हो जाएंगे।

धनंजय सिंह

अध्यक्ष, मुंडेरा व्यापार मंडल

सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो न होने से पुलिस को कार्रवाई करने का मौका मिल जाता है और ऐसे में व्यापार प्रभावित होता है। कई बार पलिस दुकान के भीतर बल का प्रयोग करती है।

कृष्णा केसरवानी

महामंत्री, मुंडेरा व्यापार मंडल

एक माह तक लॉकडाउन लगा रहने से व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। बड़ी मुश्किल से मार्केट वापस अपने पटरी पर लौट रही है। इसे बरकरार रखना जनता की भी जिम्मेदारी है।

मनजीत कुशवाहा

महामंत्री झलवा व्यापार मंडल

पुलिस का कहना है कि जिसकी दुकान में बिना मास्क पब्लिक मिलेगी उसका चालान होगा। ऐसे में पब्लिक की लापरवाही का खामियाजा बेकसूर व्यापारी को भुगतना पड़ता है।

योगेंद्र कुशवाहा

कोषाध्यक्ष, मुंडेरा व्यापार मंडल

ऐसा नही है कि पब्लिक परेशान नहीं होती। जब पुलिस सख्ती करती है तो लोगों की भी अपमान होता है। ऐसे में बेहतर होगा कि मास्क लगाने की कोशिश करें और कोरोना से बचाव करें।

विजय कुमार पाल

आढ़ती, मुडेरा मंडी प्रयागराज