प्रयागराज ब्यूरो ।पुलिस लाइन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। पुलिस कर्मियों ने गारद सलामी दी। माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई तो पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश की पहचान पूरे विश्व में बनाई। दोनों ही हमारे लिए प्रेरणा श्रोत हैं। गांधी ने अनुशासन का पालन करके कठिन लक्ष्यों को प्राप्त किया। जिसका नतीजा है कि आज हम सब आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। वहीं शास्त्री ने देश को नई ऊंचाई दी। जिससे आज देश की विश्व पटल पर पहचान है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को अनुशासन को महत्व देना चाहिए। यदि हम सब अनुशासन में रहकर अपने कत्र्वयों का पालन करें तो आम जनता में भय का माहौल खत्म होगा। अपराधी अपनी हद में रहेंगे। आम जनता कानून पसंद होती है। उनसे व्यवहार में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। वहीं अपराधियों के ऊपर हर प्रकार की सख्ती होनी चाहिए। अपराध का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों पर अंकुश लगाने का संकल्प लेने के लिए कहा। इस मौके पर तमाम वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे। पुलिस कर्मियों को कमिश्नर ने अपने हाथ से मिठाई के पैकेट बांटे।