कसारी-मसारी एरिया में स्थिति है जमीन, 25 करोड़ के आसपास है कीमत

पूर्व सांसद अतीक के कई अन्य करीबियों के खिलाफ जल्द हो सकती है कार्रवाई

कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही पुलिस ने माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई फिर तेज कर दी है। शनिवार शाम धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद के छोटे भाई माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पांच बीघा एक बिस्वा जमीन कुर्क कर दी। पूरी संपत्ति का बाजार मूल्य कीमत करीब 25 करोड़ रुपये अनुमानित है। अब माफिया के अन्य करीबियों की अचल संपत्ति को सीज करने की तैयारी है।

बरेली जेल में पाबंद है पूर्व विधायक

खुल्दाबाद में चकिया मोहल्ला निवासी पूर्व विधायक अशरफ इस वक्त बरेली जेल में बंद है। उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी कसारी-मसारी स्थित 12 आवासीय भूखंडों को ¨चहित कर कुर्की के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी। जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश मिलने के बाद इसे सीज करने की कार्रवाई कोरोना के चलते रुक गई थी। शनिवार को यह कार्रवाई शुरू की गई। शाम को इंस्पेक्टर धूमनगंज अनुपम शर्मा, एसआइ सुमित श्रीवास्तव, आकाश कुमार राय हमराहियों व राजस्व टीम के साथ कसारी-मसारी पहुंचे। जमीन कुर्क करने की कार्रवाई करते हुए वहां बोर्ड लगवाया गया। साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को जमीन के कुर्क होने की जानकारी देते हुए आगाह किया गया कि कोई भी इसे न खरीदेगा और न ही छेड़छाड़ करेगा।

गैंगस्टर अशरफ ने अवैध तरीके से करीब 25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति अर्जित की थी। इससे पहले अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक की अचल संपत्ति को कुर्क किए जाने के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण की मदद से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी।

दिनेश कुमार सिंह

एसपी सिटी

अवैध निर्माण सील

प्रीतमनगर में एचआइजी के बगल वंदना चड्ढा पत्नी अर¨वद चड्ढा द्वारा बेसमेंट में कराए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया। कार्रवाई जोनल अधिकारी विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में हुई। क्षेत्रीय अवर अभियंता महेश चौधरी एवं प्रवर्तन टीम भी शामिल रही।