प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
60 मुकदमे गैंगस्टर के कुल दर्ज हैं जिले में
302 लोग गैंगस्टर के दर्ज मुकदमों में शामिल
780 गुण्डे बन सकते हैं चुनाव के लिए खतरा
100 से अधिक जिलाबदर शातिर भी हैं एक्टिव
08 एक्टिव जिलाबदर ही हो सके हैं गिरफ्तार

थाना पुलिस के सूचना तंत्र सवाल
चुनावी घोषणा होने के बाद से ही जिले में आचार संहिता पूरी तरह से प्रभावी है। प्रशासनिक से लेकर पुलिस अफसर भी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। इसके तहत थाना पुलिस को अफसरों द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश भी दिए गए। खुद अधिकारी ऐसे शातिरों की मानीटरिंग को लेकर एक्टिव हैं। बावजूद इसके अफसरों की मेहनत पर थाना पुलिस पानी फेरने में जुटी हुई है। सूत्र बताते हैं कि सैकड़ों अपराधी जिले में खुलेआम घूम रहे हैं।

शिकंजा कसने में हो रही फ्लाप
प्राप्त एक रेकार्ड के मुताबिक जिले में जिलाबदर किए गए अपराधियों की संख्या करीब 112 है। इसमें से अब तक जिले में घूमर रहे केवल 08 जिलाबदर शातिर ही पकड़े जा सके हैं। बाकी के सभी कहीं-कहीं जिले में ही घूम रहे हैं। खुलेआम घूम रहे इन इन अपराधियों पर शिकंजा कस पाने में थाना पुलिस फ्लाप बताई जा रही है। यदि मान लिया जाय कि जिले में मौजूद जिलाबदर की बाबत थाना पुलिस को खबर नहीं तो यह और भी बड़ा प्रश्न है। यह स्थिति सिर्फ जिलाबदर की ही नहीं, गैंगेस्टर के वांछित अपराधियों की भी है।
जिले में गैंगेस्टर के तहत विभिन्न थानों में कुल 60 मुकदमें दर्ज बताए गए हैं। गैंगेटर के दर्ज इन मुकदमों में करीब 302 व्यक्ति शामिल हैं। इन पर भी पुलिस शिकंजा कस पाने में सफल नहीं हो सकी है। गुण्डा एक्ट के तहत दर्ज मुकदमो में लगभग 780 के करीब लोग का नाम शामिल है। यह सभी भी जिले में सियासी माहौल में गुपचुप तरीके से एक्टिव हैं। लोगों की माने तो थाना पुलिस जानबूझकर शिकंजा नहीं कस रही। जबकि अधिकारी बार-बार ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश व निर्देश जारी करते आ रहे हैं। माना जा रहा है कि थाना पुलिस की यह सुस्ती चुनावी शांति व सुरक्षा पर भारी पड़ सकती है।

आचार संहिता लागू होने के बाद अफसरों द्वारा थाना पुलिस को अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं
कहा गया है कि थाने स्तर पर इलाके के एक्टिव पराधियों की एक हिट लिस्ट तैयार करके कार्रवाई करें
यदि जिलाबदर इस बीच घर पर या जिले में कहीं भी मिलें तो उन्हें गिरफ्तार करके के थाना पुलिस द्वारा जेल भेजा जाय
ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश थाना पुलिस को अधिकारियो द्वारा दिए गए हैं

इस तरह के सारे अपराधियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। सभी थानों को कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। कितनी कार्रवाई अब तक हुई यह जानने के लिए थानावार रिपोर्ट मांगी गई है।
सतीश चंद्र, एसपी क्राइम